Andhra pradesh: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में समुद्र के उपर उड़ रहें नौसेना के दो स्काइडाइवर्स का पैराशूट आपस में उलझ गया, जिससे वो समुद्र में जा गिरे. गनीमत रही कि इस घटना में समुद्र के उपर उड़ने के वजह से दोनों जवानों को कोई चोट नहीं आई. वहीं, जवानों के समुद्र में गिरने के तुरत बाद नौसेना की तरफ से उनका रेस्क्यू किया गया. बताया जा रहा है कि दोनों जवान कुलीन मरीन कमांडो के सदस्य थे.
रिहर्सल के दौरान हुआ हादसा
बता दें कि यह घटना उस वक्त हुई जब एक अधिकारी राष्ट्रीय ध्वज लेकर नीचे उतर रहा था, तभी उसका पैराशूट दूसरे जवान के पैराशूट से उलझ गया. जिसके बाद दोनों जवान समंदर में गिर गए. इस दौरान पास में खड़ी नौसेना की एक बचाव नाव ने उन्हें तुरंत सुरक्षित निकाल लिया. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों जवान के पैराशूट उलझने के बाद उनको समुद्र में गिरते हुए दिख रहे हैं. दरअसल, यह दुर्घटना दर्शकों के सामने हुई जो रिहर्सल देखने के लिए आए हुए थे.
जांच में जुटे नौसेना के अधिकारी
फिलहाल नौसेना भविष्य के प्रदर्शनों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए घटना की जांच कर रही है. वहीं, इस हादसे के बाद भारतीय नौसेना ने आश्वासन भी दिया है कि एक सुरक्षित कार्यक्रम सुनिश्चित करने के लिए सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल की गहन समीक्षा की जा रही है.
इसे भी पढें:-‘पूरी दुनिया में हंसी का पात्र बना अमेरिका’, डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन को बताया इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति