Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले में एक आठ वर्षिय बच्ची के साथ उसके ही स्कूल के तीन सीनियर छात्रों ने सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी. सभी आरोपी छात्रों की आयु 12 से 13 वर्ष है. इस मामले को लेकर आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण (Pawan Kalyan) बयान आया है.
भ्रष्ट हो रहा युवाओं का दिमाग- डिप्टी सीएम
उन्होंने कहा, “यह खबर जानकर मुझे गहरा सदमा लगा है. यहां तक कि अपराधी भी नाबालिग हैं. यह मेरे लिए काफी परेशान करने वाली खबर है. डिप्टी सीएम ने आगे कहा, यह शारीरिक शिक्षा के बारे में नहीं है, बल्कि युवाओं का दिमाग भ्रष्ट हो रहा है. युवाओं के दिमाग कई वजहों से खराब हो रहे हैं. डिप्टी सीएम ने कहा, इस मामले में स्कूल स्तर पर ही कड़ी सजा के साथ निपटा जाएगा, मुझे लगता है कि हमारी संस्कृति को युवाओं तक पहुंचाया जाना चाहिए.
#WATCH | On 8-year-old girl gang-raped and murdered by her school seniors aged 12 and 13, Andhra Pradesh Deputy CM Pawan Kalyan says, "It was a deep shock for me, reading about it. Even the perpetrators are minor. That is quite disturbing for me. It is not about physical… pic.twitter.com/lgJtfUUA2i
— ANI (@ANI) July 12, 2024
रविवार से ही लापता थी बच्ची
वहीं, नंदयाला जिले के पुलिस अधीक्षक के. रघुवीर रेड्डी ने बताया, रविवार को पार्क में खेल रही नाबालिग बच्ची के साथ लड़कों ने दुष्कर्म किया, फिर उसे मुचुमरी लिफ्ट सिंचाई नहर में धक्का दे दिया. तीसरी कक्षा की छात्रा रविवार से ही लापता थी. उसके पिता ने एक लोकल पुलिस थाने में बेटी के लापता होने की शिकायत की थी.
पकड़े जाने के डर से की हत्या
पुलिस के अनुसार, आरोपी छात्रों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बच्ची को पार्क में खेलते हुए देखा और उसके साथ खेलने लगे. इसके बाद वो मुचुमरी नहर के पास एक सुनसान जगह पर बच्ची को ले गए, जहां उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उन्होंने पकड़े जाने के डर से बच्ची की हत्या करके शव को नहर में फेंक दिया.
यह भी पढ़े: