Alert: एक झटके में हैक हो सकता है आपका iPhone, तुरंत डि‍लीट करें थर्ड पार्टी कीबोर्ड

Apple Malware: स्‍मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्‍सा है. आज के समय में ऑफिस के काम से लेकर घरों के जरूरी समानों की खरीदारी तक फोन से ही किए जा रहे है. ऐसे में कई हैकर्स भी आपके स्‍मार्टफोन पर नजर बनाए हुए रहते है और ज्‍यों ही उन्‍हें मौका मिलता है आपके फोन को हैक कर लेते है. जिसके बाद मिनट भर का समय नहीं लगता और आपका पूरा अकाउंट खाली हो जाता है. 

इसी सि‍लसिले में iPhone यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि मात्र एक कीबोर्ड के जरिए iPhone की सिक्योरिटी को बायपास किया जा सकता है. दरअसल, कीबोर्ड बायपास करके यूजर्स की एक्टिविटी पर नजर रखा जा सकता है. रिपोर्ट में बताया गया कि कीबोर्ड एप, एप स्टोर पर मौजूद है और इसे एपल ने चेक भी किया है, लेकिन जब आप अपने फोन में कोई थर्ड पार्टी कीबोर्ड एप इंस्टॉल करते हैं, जब आपके आईफोन के हैक होने का खतरा बना रहता है.  

Apple Malware: पूरी टाइपिंग होती है रिकॉर्ड

रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रकार के एप्स दूसरे तरीके से भी फोन में पहुंचते हैं. जब कोई डेवलपर अपने एप को IOS पर टेस्ट करता है तो वह इस कीबोर्ड एप को फोन में इंस्टॉल कर सकता है. वहीं, एक बार फोन में इंस्टॉल होने के बाद यह एप टाइप होने वाले सभी शब्दों को रिकॉर्ड करता है.

जासूसी करने वाली सॉफ्टवेयर

इतना ही नहीं फोन से भेजे जाने वाले सभी मैसेज, ब्राउजिंग हिस्ट्री, बैंक डिटेल और फोन में मौजूद सभी जानकारियों को कलेक्‍ट करता है. जिसकी जानकारी सिक्योरिटी फर्म Certo Software ने दी है. इसी तरह के कीबोर्ड एप्स में stalkerware है जो कि एक स्पाईवेयर यानी जासूसी करने वाला सॉफ्टवेयर है.

बता दें कि इस स्पाईवेयर को सीधे एप स्टोर से लोगों के फोन में नहीं पहुंचाया जा सकता, इसलिए इन्हें फोन में इंस्टॉल करने के लिए टेस्टिंग मोड की सहायता ली जाती है. IOS में बीटा टेस्टिंग के लिए TestFlight का यूज किया जाता है.

ऑनलाइन सर्विस है TestFlight

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Apple की TestFlight सर्विस एक ऑनलाइन सर्विस है जहां डेवलपर्स अपने एप को एप स्टोर पर पब्लिश करने से पहले टेस्ट करते हैं. अब हैकर्स इसी प्लेटफॉर्म का उपयोग यूजर्स के फोन में मैलवेयर को इंस्टॉल करने के लिए कर रहे हैं. इसी तरह के फ्रॉड से बचने के लिए एक्‍सपर्ट लोगों को सुझाव देते है. उन्होंने कहा है कि यदि आप अपने फोन में किसी भी प्रकार के थर्ड पार्टी कीबोर्ड एप जैसे swiftkey का यूज कर रहे हैं तो तुरंत बंद कर दें और एप को डिलीट करें.

ऐसे करें थर्ड पार्टी कीबोर्ड की पहचान

यदि आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप फोन में थर्ड पार्टी कीबोर्ड इस्‍तेमाल कर रहे हैं या फिर एपल का कीबोर्ड, तो इसके लिए आप फोन की सेटिंग में General में जाकर Keyboard में जाएं. वहां आपको सभी कीबोर्ड नजर आ जाएंगे और उसमे से जो थर्ड पार्टी कीबोर्ड है उसे आप डिलीट कर दें.

यह भी पढ़े:- Tech News: मार्केट में तहलका मचाने आ रहा Nubia Z60 Ultra, जानें लॉन्चिंग डेट और स्पेसिफिकेशंस

More Articles Like This

Exit mobile version