Delhi NCR News: दिल्ली एनसीआर में एक तरफ कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. दूसरी ओर प्रदूषण और धुंध के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खराब होती एयर क्वालिटी को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.
केंद्र ने इन वाहनों पर लगाया प्रतिबंध
दरअसल, राजधानी दिल्ली के साथ सटे इलाकों में वायु गुणवक्ता सूचकांक गंभीर स्थिति में बना हुआ है. ऐसे में केंद्र ने हवा की बिगड़ती गुणवत्ता के बीच दिल्ली-एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण कार्य, बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल 4 पहिया वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से मिली है.
जानकारी दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आज राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई इलाकों में ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा है. जानकारी के अनुसार आनंद विहार में AQI 478, JLN में 465, IGI एयरपोर्ट (T3) में 465, ITO दिल्ली में 455 रहा.
Centre bans non-essential construction work, plying of BS III petrol and BS IV diesel four-wheelers in Delhi-NCR amid worsening air quality
— Press Trust of India (@PTI_News) January 14, 2024
राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी
जानकारी दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी इन दिनों पड़ रही है. आज दिल्ली के कई क्षेत्रों में घना कोहरा देखने को मिला है, कोहरे के कारण विजिबिलटी शून्य के करीब पहुंच गई है. इसका सीधा असर यातायात पर देखने को मिला. सड़क, रेल और हवाई यात्रा पर इस कोहरे का प्रकोप दिखा. रेलवे द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार सुबह तक देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें देरी से चल रही थीं. दिल्ली में सुबह का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें: Yogi Adityanath: अयोध्या होगा दुनिया का सबसे भव्य टूरिस्ट स्पॉटः CM योगी