NCR में ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा AQI, केंद्र ने दिल्ली में इन वाहनों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi NCR News: दिल्ली एनसीआर में एक तरफ कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. दूसरी ओर प्रदूषण और धुंध के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खराब होती एयर क्वालिटी को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.

केंद्र ने इन वाहनों पर लगाया प्रतिबंध

दरअसल, राजधानी दिल्ली के साथ सटे इलाकों में वायु गुणवक्ता सूचकांक गंभीर स्थिति में बना हुआ है. ऐसे में केंद्र ने हवा की बिगड़ती गुणवत्ता के बीच दिल्ली-एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण कार्य, बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल 4 पहिया वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से मिली है.

जानकारी दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आज राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई इलाकों में ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा है. जानकारी के अनुसार आनंद विहार में AQI 478, JLN में 465, IGI एयरपोर्ट (T3) में 465, ITO दिल्ली में 455 रहा.

राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी

जानकारी दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी इन दिनों पड़ रही है. आज दिल्ली के कई क्षेत्रों में घना कोहरा देखने को मिला है, कोहरे के कारण विजिबिलटी शून्य के करीब पहुंच गई है. इसका सीधा असर यातायात पर देखने को मिला. सड़क, रेल और हवाई यात्रा पर इस कोहरे का प्रकोप दिखा. रेलवे द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार सुबह तक देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें देरी से चल रही थीं. दिल्ली में सुबह का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें: Yogi Adityanath: अयोध्या होगा दुनिया का सबसे भव्य टूरिस्ट स्पॉटः CM योगी

Latest News

अमेरिकी राष्ट्रपति के अय्याश बेटे हंटर को जल्द मिलेगी सजा, पिता बाइडेन ने कहा- ‘बेटे को बचाने के लिए…’

Joe Biden Son Case: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं...

More Articles Like This

Exit mobile version