भारत में 49,000 करोड़ रुपये की लागत वाली लगभग 75 NHAI सुरंग परियोजनाएं निर्माणाधीन: नितिन गडकरी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि देश में 49,000 करोड़ रुपये के निवेश वाली NHAI की करीब 75 सुरंग परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं. ‘विश्व सुरंग दिवस 2024 सुरक्षित और टिकाऊ सुरंग निर्माण पर सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि भारत में सुरंग क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं.

हमारी सरकार ने देश में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को दी है सर्वोच्च प्राथमिकता

गडकरी ने कहा, हमारे प्रधानमंत्री का सपना है कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने. इस लक्ष्य को पाने के लिए हमें अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना होगा. हमारी सरकार ने देश में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है.” गडकरी ने जानकारी दी कि NHAI ने अब तक 35 सुरंग परियोजनाएं पूरी कर ली हैं. इनकी कुल लंबाई 49 किमी. है और इन पर 20,000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

वर्तमान में 75 सुरंग परियोजनाओं पर चल रहा काम

गडकरी ने कहा, वर्तमान में 75 सुरंग परियोजनाओं पर काम चल रहा है. इनकी कुल लंबाई 146 किलोमीटर है और इन पर 49,000 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है. 78 नई सुरंग परियोजनाएं भी प्रस्तावित हैं. इन पर 1.10 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे और इनकी कुल लंबाई 285 किलोमीटर होगी.

अब सिर्फ सड़क नेटवर्क तक सीमित नहीं हैं सुरंगें

गडकरी ने कहा, “दो दिन पहले मेरी असम के मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई. हमने ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे एक बड़ी सुरंग बनाने की योजना पर चर्चा की. यह सुरंग निर्माण क्षेत्र से जुड़े ठेकेदारों और सलाहकारों के लिए एक बड़ा अवसर है.” उन्होंने आगे कहा, सुरंगें अब सिर्फ सड़क नेटवर्क तक सीमित नहीं हैं. इनका महत्व हाइड्रो प्रोजेक्ट, मेट्रो और रेलवे जैसी परियोजनाओं में भी बढ़ रहा है.

Latest News

भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव ‘नये भारत की बात, उत्तराखंड के साथ’ 13 दिसंबर को, सीएम पुष्कर सिंह धामी होंगे शामिल

उत्तराखंड अपने गठन के 25वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है. इस राज्य का गठन 9 नवंबर 2000 को...

More Articles Like This