अरविंद केजरीवाल ने अंबेडकर विवाद पर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को लिखी चिट्ठी, कहा- ‘हाल ही में संसद में देश…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bhimrao Ambedkar Controversy: बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी लिखी है. केजरिवाल ने यह चिट्ठी गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान के संबंध में लिखी है. इसमें अरविंद केजरिवाल ने लिखा है कि बाबा साहब नेता नहीं, इस देश की आत्मा हैं. अपने पत्र में उन्‍होंने लिखा, “हाल ही में संसद में देश के गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहेब के नाम पर की गई टिप्पणी ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है.

उनका यह कहना कि ‘अंबेडकर-अंबेडकर बोलना आजकल फैशन बन गया है’ न केवल अपमानजनक है बल्कि बीजेपी की बाबा साहेब और हमारे संविधान के प्रति सोच को उजागर करता है.” केजरिवाल ने आगे लिखा, “बाबा साहेब अंबेडकर, जिन्हें कोलंबिया विश्ववि‌द्यालय ने ‘Doctor of Laws’ से सम्मानित किया था, जिन्होंने भारत के संविधान को रचा और समाज के सबसे वंचित वर्गों को अधिकार दिलाने का सपना देखा, उनके बारे में ऐसा कहने का साहस आखिर बीजेपी ने कैसे किया? इस से देश भर में करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.

पीएम मोदी ने अमित शाह के बयान का किया समर्थन

ये बयान देने के बाद अमित शाह ने माफी मांगने की बजाय अपने बयान को उचित ठहराया.” केजरीवाल ने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक रूप से अमित शाह के बयान का समर्थन किया. इसने जले पर नमक छिड़कने का काम किया. लोगों को लगने लगा है कि बाबा साहेब को चाहने वाले अब बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकते. बाबा साहेब सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि हमारे देश की आत्मा हैं. बीजेपी के इस बयान के बाद लोग चाहते हैं कि इस मसले पर आप भी गहराई से विचार करें.”

More Articles Like This

Exit mobile version