Ashadhi Ekadashi 2024: आज यूपी सहित पूरे देश में आषाढ़ी एकादशी मनाई जा रही है. प्रयागराज में संगम तट पर श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे हैं, तो वहीं मंदिरों से लेकर घरों में पूजा-अर्चना की जा रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को आषाढ़ी एकादशी पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने ‘एक्स’ पर ट्वीट कर इस त्योहार में विनम्रता और करुणा के भाव को बनाए रखने की अपील की हैं.
आषाढी एकादशीच्या हार्दिक शुभेच्छा! भगवान विठ्ठलाचे आशीर्वाद नेहमीच आपल्यासोबत असू देत आणि आपल्या सर्वांना आनंद आणि समृद्धीने परिपूर्ण समाजाची उभारणी करण्याची प्रेरणा मिळू दे. या उत्सवामुळे आपल्यामध्ये भक्तीभाव, नम्रता आणि करुणा वाढीला लागू दे. अतिशय प्रामाणिकपणे गरिबातील गरिबाची…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 17, 2024
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, आषाढ़ी एकादशी की शुभकामनाएँ! भगवान विट्ठल का आशीर्वाद सदैव हम पर बना रहे और हम सभी को सुख और समृद्धि से भरपूर समाज बनाने के लिए प्रेरित करें. यह त्योहार आपमें भक्ति, विनम्रता और करुणा का संचार करें. हम भी अत्यंत ईमानदारी से गरीब से गरीब लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित हों.
एक्स पोस्ट में पीएम मोदी ने भगवान विट्ठल का जिक्र किया. दरअसल, भगवान विट्ठल, विठोबा अर्थात पाण्डुरंग एक हिन्दू देवता हैं जिनकी पूजा मुख्य तौर पर महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, तेलंगाना और आन्ध्र प्रदेश में होती है.
आपको बता दें कि आषाढ़ी एकादशी को देवशयनी एकादशी भी कहते हैं. इसे भगवान विष्णु का शयन काल माना जाता है. पुराणों के अनुसार, इस दिन से भगवान विष्णु चार मास के लिए क्षीरसागर में शयन करते हैं. इसे हरिशयनी एकादशी कहा जाता है. इसी दिन से चातुर्मास प्रारंभ हो जाते हैं.
यह भी पढ़े: Barabanki: ताजिया देखने जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, घर में मातम