अशोक गहलोत ने महाराष्ट्र में कांग्रेस की जीत को लेकर किया बड़ा दावा, जानिए क्या कहा…

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharashtra Election 2024: राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत मंगलवार (29 अक्टूबर) को जोधपुर पहुंचे थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोधपुर एयरपोर्ट पर गहलोत का स्वागत किया. यहां जोधपुर सहित आस-पास की सभी विधानसभा से कांग्रेस कार्यकर्ता उनके स्वागत में पहुंचे थे. गहलोत के एयरपोर्ट आने से पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी थी. इस दौरान अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपने राज्य की सात सीटों पर होने वाले उप-चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है.

उन्‍होंने कहा, कांग्रेस सभी सात सीटों पर चुनाव लड़ रही है और जीतेगी भी. इतना ही नहीं, महाराष्ट्र में भी अशोक गहलोत ने कांग्रेस की जीत का भरोसा जताया है. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने राजस्थान के जोधपुर में अपने कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जनता से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा, दोनों ही राज्यों में कांग्रेस के प्रति माहौल अच्छा है, सब मिलकर कैंपेन कर रहे हैं. अशोक गहलोत ने झारखंड का जिक्र करते हुए कहा, जीत कांग्रेस की होगी. साथ ही उन्होंने सभी को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दीं.

Latest News

Abhinav Shukla: सलमान खान के घर पर जैसे…, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अभिनव शुक्ला को दी जान से मारने की धमकी

Abhinav Shukla Death Threat: टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्टर अभिनेता अभिनव शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिली...

More Articles Like This

Exit mobile version