Ashtalakshmi Mahotsav: रैंप पर उतरे पीएम मोदी के ये मंत्री, स्टाइलिश ड्रेस में बिखेरा अपना जलवा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ashtalakshmi Mahotsav: दिल्‍ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में तीन दिवसीय अष्टलक्ष्मी महोत्सव चल रहा है. इस महोत्‍सव के दौरान फैशन शो में तब लोग आश्‍चर्यचकित हो गए जब रैंप पर पीएम मोदी ने दो मंत्री उतरे. फैशन शो के दौरान रैंप पर वॉक करते हुए कोई मॉडल नहीं बल्कि केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और सुकांत मजूमदार थे. दोनों मंत्रियों ने शनिवार को भारत मंडपम में फैशन शो के दौरान रैंप पर वॉक किया. उन्‍होंने पारंपरिक पूर्वोत्तर शैली की जैकेट पहनकर क्षेत्र के जीवंत फैशन को बढ़ावा देने के लिए वॉक किया.

सिंधिया ने क्रीम कलर का पहना फैशनेबल कोट

दोनों मंत्री काफी स्‍टाइलिश अंदाज में रैंप पर वॉक करते नजर आए. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्रीम कलर का फैशनेबल कोट पहन रखा था. गले में लाल कलर का मफलर लगाए थे. वहीं, सुकांत मजूमदार भी क्रीम कलर के कोट और गले में रेड कलर का पीस डाले रैंप पर चलते हुए नजर आए.

ये संस्कृति और रचनात्मकता का उत्सव- सिंधिया

इस खास फैशन शो को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने लिखा, ‘वास्तव में यह संस्कृति और रचनात्मकता का उत्सव है. पूर्वोत्तर भारत की जीवंत शैलियों को प्रदर्शित करने वाले फैशन शो में एक अद्भुत समय बिताया. प्रत्येक प्रदेश को प्रतिभाशाली कलाकारों और मॉडलों द्वारा खूबसूरती से पेश किया गया. अपने सहयोगी सुकांत मजूमदार के साथ इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’

सोशल मीडिया में तारीफ कर रहे लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रियों का इस तरह रैंप पर वॉक करने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया में यूजर्स दोनों ही नेताओं की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर्स ने कहा, ‘वाह! नेताओं को ऐसा भी होना चाहिए, बॉलीवुड के स्टार्स को टक्कर दे सके.’

पीएम मोदी ने किया था इस कार्यक्रम का उद्घाटन

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानी 6 दिसंबर को अष्‍टलक्ष्‍मी महोत्‍सव का उद्घाटन किया. यह फैशन शो इसी महोत्‍सव का हिस्‍सा था, जो पूर्वोत्तर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सेलिब्रेट करता है. इसका कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र के कपड़ा उद्योग, कारीगरी और अद्वितीय भौगोलिक संकेत (GI) उत्पादों को प्रदर्शित करना है. इस फैशन शो में क्षेत्रीय शैलियों को दिखाया गया, जिसमें पूर्वोत्तर फैशन केंद्र में रहा. असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड और सिक्किम को ‘अष्टलक्ष्मी’ या समृद्धि के आठ रूप कहते हैं.

ये भी पढ़ें :- Jammu-Kashmir: पुलिस वैन में मिले दो पुलिसकर्मियों के शव, लगी थी गोली

 

 

Latest News

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, आंधी तुफान से आफत में आई जान

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार शाम मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के...

More Articles Like This

Exit mobile version