Dhar Bhojshala ASI Survey: मध्य प्रदेश के धार स्थित भोजशाला के ASI सर्वे का आज तीसरा दिन है. सर्वे की टीम सुबह 8.30 बजे भोजशाला पहुंच गई. सुरक्षा को देखते हुए परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात हैं. बता दें कि पहले दिन यानी शुक्रवार को टीम ने 6 घंटे और दूसरे दिन 10 घंटे सर्वे किया था. बताया जा रहा है कि ASI की टीम भोजशाला परिसर में सर्वे के लिए आधुनिक मशीन लेकर गई है.
आधुनिक मशीन से हो रहा सर्वे!
दरअसल, आज यानी रविवार को धार स्थित भोजशाला का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) सर्वे का तीसरा दिन है. सर्वे की टीम सुबह 8.30 बजे भोजशाला पहुंच गई. इस दौरान मुस्लिम और हिंदू दोनों ही पक्ष सर्व टीम के साथ शामिल रहे. वहीं सर्वे दल आज विशेष तरह की यूनिफॉर्म में नजर आया है. इसके तहत सभी ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग लिखी हुई टी-शर्ट पहनी है. ASI की टीम तीसरे दिन भोजशाला परिसर में सर्वे के लिए आधुनिक मशीन लेकर अंदर गई है. वहीं, कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने लाने के लिए अब कुछ अन्य स्थान पर भी रडार से सर्वे किया जाएगा.
#WATCH मध्य प्रदेश: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की एक टीम धार में भोजशाला परिसर पहुंची।
ASI ने 22 मार्च को भोजशाला परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण शुरू किया। pic.twitter.com/S7XRymu0iW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2024
इन बिंदुओं पर किया जा रहा सर्वे
- भोजशाला के पूरे परिसर का सर्वे उत्खनन वैज्ञानिक पद्धति से होगा.
- इसके अलावा GPS GPR तकनीक के साथ कार्बन डेटिंग तकनीक का इस्तेमाल
- भोजशाला की बाउंड्रीवाल से 50 मीटर की दूरी तक सर्वे किया जाएगा.
- पूरे उत्खनन और सर्वे की वीडियोग्राफी कराई जाएगी.
- परिसर के सभी बंद पड़े कमरों और सभी खम्बों का विस्तार से सर्वे होगा.
पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
- धार भोजशाला सर्वे को लेकर धार पुलिस की नई एडवाइजरी जारी
- सर्वे के दौरान भोजशाला क्षेत्र में ड्रोन उड़ाना पूर्णरूप से प्रतिबंधित
- भोजशाला सर्वे से संबंधित किसी भी प्रकार की फोटो वीडियो लेना पूर्णत प्रतिबंधित है
- सर्वे से संबंधित फोटो वीडियो वायरल करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई होगी
- सोशल मीडिया पर भोजशाला सर्वे से लेकर भ्रामक जानकारियां फोटो वीडियो आपत्तिजनक मैसेज फॉरवर्ड करने लाइक करने शेयर करने पर पुलिस IT एक्ट की कार्रवाई करेगी.
- किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक उन्माद फैलाने वाले शांति व्यवस्था भंग करने वाले मैसेज व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम एक्स पर पोस्ट पर पुलिस कार्रवाई करेगी.