Assembly Election 2024: दिल्ली के विज्ञान भवन में आज चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया. चुनाव आयोग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर को जबकि तीसरे चरण का चुनाव एक अक्टूबर को होगा. वहीं, चुनाव के परिणाम 4 अक्टूबर को आएंगे.
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे, 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा।
4 अक्टूबर को मतगणना होगी। pic.twitter.com/FUsmUZzNDh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
हरियाणा में विधानसभा चुनाव 1 अक्टूबर को होंगे. सभी 90 सीटों पर एक साथ विधानसभा चुनाव होंगे. वहीं, वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी. दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम एक साथ 04 अक्टूबर को आएंगे.
हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान होगा और 4 अक्टूबर को मतगणना होगी। pic.twitter.com/GFCD0kKFjX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
चुनाव की तारीखों से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें से 74 जनरल, 9 ST और 7 SC हैं… मतदाताओं की संख्या कुल 87.09 लाख हैं जिसमें 44.46 लाख पुरुष और 42.62 लाख महिला मतदाता होंगे. जम्मू-कश्मीर में युवा मतदाताओं की संख्या 20 लाख है…”
वहीं, उन्होंने कहा कि हरियाणा में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें से 73 जनरल, ST-0 और SC- 17 हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 2.01 करोड़ हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1.06 करोड़, महिला मतदाताओं की संख्या 0.95 करोड़ है.