Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर में 3 और हरियाणा में 1 चरण में होगी वोटिंग, जानिए किस दिन आएंगे परिणाम

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Assembly Election 2024: दिल्ली के विज्ञान भवन में आज चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया. चुनाव आयोग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर को जबकि तीसरे चरण का चुनाव एक अक्टूबर को होगा. वहीं, चुनाव के परिणाम 4 अक्टूबर को आएंगे.

हरियाणा में विधानसभा चुनाव 1 अक्टूबर को होंगे. सभी 90 सीटों पर एक साथ विधानसभा चुनाव होंगे. वहीं, वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी. दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम एक साथ 04 अक्टूबर को आएंगे.

चुनाव की तारीखों से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें से 74 जनरल, 9 ST और 7 SC हैं… मतदाताओं की संख्या कुल 87.09 लाख हैं जिसमें 44.46 लाख पुरुष और 42.62 लाख महिला मतदाता होंगे. जम्मू-कश्मीर में युवा मतदाताओं की संख्या 20 लाख है…”

वहीं, उन्होंने कहा कि हरियाणा में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें से 73 जनरल, ST-0 और SC- 17 हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 2.01 करोड़ हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1.06 करोड़, महिला मतदाताओं की संख्या 0.95 करोड़ है.

 

Latest News

उत्तर प्रदेश के 21 उत्पादों को मिला GI टैग प्रमाण पत्र, बनारसी तबला और भरवा मिर्च भी शामिल

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और शिल्प विरासत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र...

More Articles Like This

Exit mobile version