राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PM मोदी सहित कई नेताओं ने सदैव अटल पहुंचकर पूर्व पीएम Atal Bihari Vajpayee को दी श्रद्धांजलि

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज (25 दिसंबर) को 99 वीं जयंती है. उनके जयंती पर देशभर में श्रद्धांजलि दी जाएगी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सदैव अटल स्मारक पर पहुंचकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वायपेयी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़े: अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर पढ़ें उनकी वो कविताएं, जो फूंक देती है पत्थरों में भी जान…

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर देश के सभी परिवारजनों की ओर से मेरा कोटि-कोटि नमन. वे जीवनपर्यंत राष्ट्र निर्माण को गति देने में जुटे रहे. मां भारती के लिए उनका समर्पण और सेवा भाव अमृतकाल में भी प्रेरणास्रोत बना रहेगा.

वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने X पर लिखा ‘पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूं. अटल जी ने निःस्वार्थ भाव से देश व समाज की सेवा की और भाजपा की स्थापना के माध्यम से देश में राष्ट्रवादी राजनीति को नई दिशा दी. जहां एक ओर उन्होंने परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध में विश्व को उभरते भारत की शक्ति का एहसास करवाया, तो वहीं दूसरी ओर देश में सुशासन की परिकल्पना को चरितार्थ किया. उनके विराट योगदान को देश हमेशा याद रखेगा.

Latest News

More Articles Like This