Delhi CM Oath Ceremony: आम आदमी पार्टी और दिल्ली के लिए आज का दिन काफी खास है. आज दिल्ली को नया सीएम मिला है. आतिशी ने दिल्ली की 9वीं सीएम के रूप में शपथ ली है. दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने आतिशी को सीएम पद की शपथ दिलाई. आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम हैं. इससे पहले शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज दिल्ली की सीएम रह चुकी हैं.
#WATCH | AAP leader Atishi takes oath as Chief Minister of Delhi pic.twitter.com/R1iomGAaS9
— ANI (@ANI) September 21, 2024
आतिशी के साथ 5 विधायकों ने सीएम पद की शपथ ली है. जिनमें गोपाल राय (Gopal Rai), कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot), सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj), इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत (Mukesh Ahlawat) के नाम शामिल हैं. सभी को दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने शपथ दिलाई है.
केजरीवाल ने दिया था इस्तीफा
17 अगस्त को अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस्तीफा देने का ऐलान किया था. मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में पार्टी की कालकाजी विधायक आतिशी के नाम पर मुहर लगी थी. दिल्ली में पिछला विधानसभा चुनाव 8 फरवरी, 2020 को हुआ था, दिल्ली की वर्तमान सरकार का कार्यकाल 11 फरवरी, 2025 को समाप्त होगा.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले से जुड़े केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दायर एक कथित भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को जमानत मिली है. जमानत से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी.