Delhi CM Oath Ceremony: आतिशी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, बनीं राजधानी की तीसरी महिला सीएम

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi CM Oath Ceremony: आम आदमी पार्टी और दिल्ली के लिए आज का दिन काफी खास है. आज दिल्ली को नया सीएम मिला है. आतिशी ने दिल्ली की 9वीं सीएम के रूप में शपथ ली है. दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने आतिशी को सीएम पद की शपथ दिलाई. आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम हैं. इससे पहले शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज दिल्ली की सीएम रह चुकी हैं.

आतिशी के साथ 5 विधायकों ने सीएम पद की शपथ ली है. जिनमें गोपाल राय (Gopal Rai), कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot), सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj), इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत (Mukesh Ahlawat) के नाम शामिल हैं. सभी को दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने शपथ दिलाई है.

केजरीवाल ने दिया था इस्तीफा

17 अगस्त को अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस्तीफा देने का ऐलान किया था. मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में पार्टी की कालकाजी विधायक आतिशी के नाम पर मुहर लगी थी. दिल्ली में पिछला विधानसभा चुनाव 8 फरवरी, 2020 को हुआ था, दिल्ली की वर्तमान सरकार का कार्यकाल 11 फरवरी, 2025 को समाप्त होगा.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले से जुड़े केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दायर एक कथित भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को जमानत मिली है. जमानत से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी.

Latest News

गारमेंट हब के रूप में बनारस की अलग पहचान बना रही योगी सरकार

Varanasi: उत्तर प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल बनाने के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और इन्वेस्ट यूपी के प्रयास...

More Articles Like This

Exit mobile version