“कोटि-कोटि प्रणाम है आपको”, अयोध्यावासियों पर भड़के ‘रामायण’ के ‘लक्ष्मण’, बोले- “हिंदू वो कौम है जो ईश्वर…”

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे कई लोग निराश हैं. खासकर अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी की हार कई लोगों के गले से नीचे उतर ही नहीं रही है. इनमें एक नाम रामानंद सागर की ‘रामायण’ के ‘लक्ष्मण’ यानी सुनील लहरी (Sunil Lahiri) का भी है. दरअसल, इस बार के लोकसभा चुनाव के नतीजों से ‘रामायण’ के ‘लक्ष्मण’ काफी ज्‍याउा निराश हैं. एक तरफ, जहां वो अपने रामायण को-स्टार अरुण गोविल और कंगना रनौत की जीत से खुश हैं, तो वहीं दूसरी ओर फैजाबाद यानी अयोध्या में बीजेपी के हार से काफी निराश भी है. सुनील लहरी ने अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी को वोट ना देने के लिए अयोध्यावासियों पर निशाना साधा हैः

अयोध्या में बीजेपी की हार से निराश रामायण के लक्ष्‍मण

भाजपा के नेतृत्व में इस बार जनवरी में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन किया गया. ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव में अयोध्या में बीजेपी प्रत्याशी की ही जीत होगी. लेकिन, जब चार जून को नतीजे आए तो सब हैरान रह गए. बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह समाजवादी पार्टी (सपा) के अवधेश प्रसाद से हार गए. ऐसे में अब सुनील लहरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अयोध्या के चुनाव परिणामों पर टिप्पणी की है. उन्होंने अयोध्यावासियों पर अपने राजा के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया है और उन्हें स्वार्थी बताया है.

अपनी इंस्टा स्टोरी में सुनील लहरी ने लिखा- ‘हम ये भूल गए हैं कि यह वही अयोध्या वासी हैं, जिन्होंने वनवास से आने के बाद माता सीता पर भी संदेह किया था. हिंदू वह कौम है, जो ईश्वर प्रकट हो जाएं तो उन्हें भी ठुकरा दे. स्वार्थी.. इतिहास गवाह है कि अयोध्यावासियों ने हमेशा अपने सच्चे राजा के साथ विश्वासघात ही किया है. धिक्कार है.’

Sunil Lahri angry reaction
Sunil Lahri angry reaction

सुनील लहरी ने अयोध्यावासियों पर साधा निशाना

सुनील लहरी ने एक दूसरे पोस्ट में लिखा- ‘अयोध्यावासियों आपकी महानता को सादर नमन. आपने तो जब माता सीता को नहीं छोड़ा, तो राम को टेंट से निकालकर भव्य मंदिर में विराजमान करवाने वालों को धोखा देना कौन सी बड़ी बात है. कोटि-कोटि प्रणाम है आपको.’

यह भी पढ़े: US: जो बाइडन ने PM मोदी को फोन कर दी जीत की बधाई, अमेरिकी NSA के भारत दौरे समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

More Articles Like This

Exit mobile version