Ayodhya News: रामनगरी को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, अयोध्या में बनेगा NSG का सेंटर

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ayodhya News: रामनगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से रंगत बदल चुकी है. यहां दिन-रात विकास के कार्य किए जा रहे हैं. सरकार द्वारा रामनगरी के विकास के लिए एक के बाद एक बड़ी सौगातें दी जा रही हैं. अब गृह मंत्रालय ने एक खास पहल करते हुए अयोध्या में एनएसजी सेंटर स्थापित करने की योजना बनाई है. जानकारी के मुताबिक, इस संबंध में गृह मंत्रालय से फाइल भी आगे बढ़ चुकी है.

गृह मंत्रालय ने की खास पहल

दरअसल, गृह मंत्रालय की तरफ से रामनगरी अयोध्या में एनएसजी सेंटर बनाने की खास पहल की गई है. जल्द ही अयोध्या में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) सेंटर बनाने की योजना पर काम शुरू हो जाएगा. इस एनसजी सेंटर पर बम निरोधक दस्ता, एंटी सबोटेज टीम, एंटी हाइजैकिंग टीम, क्विक एक्शन टीम, के9 डॉग स्क्वॉड के साथ ही सभी आधुनिक उपकरण मौजूद रहेंगे.

इस वजह से अयोध्या में बनाया जा रहा एनएसजी सेंटर

ज्ञात हो कि सैकड़ों साल तक राम मंदिर को लेकर विवाद में रही अयोध्या में पहले से ही बेहद संवेदनशील रही है. यहां पर कई बार आतंकी हमले हो चुके हैं. लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते आतंकियों के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए थे. वहीं, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से यहां रामभक्तों की आना शुरू हो गया है. प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए आते हैं. यहां रामभक्तों की भीड़ के देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

वहीं, अब केंद्र की योजना अयोध्या में एनएसजी सेंटर स्थापित करने की है. रामनगरी अयोध्या में एनएसजी सेंटर की स्थापना डीआईजी और आईजी रैंक के अधिकारी की अगुआई में की जाएगी.

More Articles Like This

Exit mobile version