Ayodhya: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बड़ा फैसला, बदल गया ‘अयोध्या रेलवे स्टेशन’ का नाम

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ayodhya Railway Station Name Changed: रामनगरी में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य अपने आखिरी चरण में है. इस मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी. इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बीच एक बड़ा फैसला लिया गया है. इसके तहत रामनगरी अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है. अब अयोध्या जंक्शन का नाम ‘अयोध्या धाम’ होगा. मिली जानकारी के अनुसार मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने दो दिन पहले निरीक्षण के दौरान अयोध्या धाम स्टेशन नाम रखने की इच्छा जताई थी. इसके बाद इस नाम पर मुहर लग गई है.

जानकारी दें कि रामनगरी की गरिमा के अनुरूप रेलवे अयोध्या जंक्शन को विस्तार दे रहा है. आने वाले दिनों में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के दृष्टिगत भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पर पहुंचेंगे. इस बात को ध्यान में रखते हुए अयोध्या जंक्शन के पुराने भवन को नया स्वरूप प्रदान किया गया. रेलवे ने करोडो़ रुपये की लागत के साथ स्टेशन भवन को मंदिर के रूप में विकसित किया है. स्टेशन पर यात्रियों को आधुनिक सुख सुविधाओं का आनंनद मिल सकेगा.

Latest News

UN: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने लेबनान के मुद्दे पर की आपात बैठक, सीमा पर हो रहे हिंसा को बताया चिंताजनक

UN: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने लेबनान में हिजबुल्लाह और इजरायली बलों के बीच सीमा पार गोलीबारी में वृद्धि...

More Articles Like This

Exit mobile version