Ram Mandir Darshan Schedule: अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. इसके बाद से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी हुई है. मंदिर प्रशासन के साथ स्थानीय प्रशासन को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा था. पहले ही दिन करीब 5 लाख भक्तों ने रामलला के दर्शन किए. ऐसे में सभी श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन आराम से हो सके, इसके लिए मंदिर प्रशासन ने दर्शन का समय बढ़ाने का फैसला लिया है. इससे पहले दो शिफ्टों में दर्शन किया जा सकता था. पहले भक्त शाम 8 बजे तक ही ही रामलला के दर्शन पा सकते थे. अब श्रद्धालु रात 10 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे. वहीं, सुबह की पाली में दर्शन सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक होंगे.
दूसरे दिन उमड़ी भक्तों भारी भीड़
जानकारी दें कि आज राम मंदिर में दर्शन का दूसरा दिन है. 23 जनवरी से राम भक्तों के लिए मंदिर खोला गया था. इस दौरान भारी संख्या में भक्त पहुंचे थे. मंदिर प्रशासन के अनुसार करीब 5 लाख लोगों ने मंगलवार को रामलला के दर्शन किए थे. आज दूसरे दिन भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसी के साथ पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानाकारी के अनुसार भक्तों की सुरक्षा के लिए 8 हजार पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. इसी के साथ 8 मजिस्ट्रेट व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
जानकारी दें कि मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ होनेे के बाद भी श्रद्धालु आराम से रामलला के दर्शन कर पा रहे हैं. कल की अपेक्षा आज मंदिर की व्यवस्था बहुत ही शानदार है. परिसर में व्हीलचेयर से लेकर हर चीज उपलब्ध है. पूरी सुगमता के साथ श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जा रहे हैं. अयोध्या में आज का दिन काफी ठंडा है, इसके बावजूद भी श्रद्धालु सुबह 3-4 बजे से मंदिर पहुंचे हैं और कतार में रामलला के दर्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं.
विशिष्ट लोगों से प्रशासन की अपील
आपको बता दें कि मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अयोध्या प्रशासन ने विशिष्ट लोगों से अपील की है. प्रशासन ने अपील करते हुए कहा कि देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य देव भगवान श्री राम लला की एक झलक पाने के लिए उत्सुक होकर अयोध्या धाम आ रहे हैं. ऐसे में वीआईपी और प्रतिष्ठित व्यक्तियों से आग्रह किया जाता है कि वे आगामी 7 से 10 दिनों में अयोध्या धाम की अपनी यात्रा का कार्यक्रम तय करने से पहले स्थानीय प्रशासन, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट या उत्तर प्रदेश सरकार को सूचित करें. यह अग्रिम सूचना सभी संबंधित लोगों की सुविधा और आराम के लिए महत्वपूर्ण है.
यह भी पढ़ें: राम मंदिर में चमत्कारी घटना! मंगलवार के दिन हनुमान जी ने गर्भगृह में जाकर किया रामलला का दर्शन