Ramlala Pran Pratishtha: राम के थे राम के हैं राम के रहेंगे, देश ही नहीं विदेशों में भी राम लहर… जय-जय श्री राम

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ramlala Pran Pratishtha: आज राम नगरी अयोध्या सज-धज के तैयार हैं. अब से कुछ देर बाद रामलला सरकार की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी. आज का दिन सभी रामभक्तों के लिए ऐतिहासिक है. आज लाखों करोड़ों राम भक्तों की तपस्या पूर्ण हुई है. हर कोई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भावुक है. राम नाम की लहर ना सिर्फ देश में ही है, बल्कि विदेशों में भी राम भक्ति देखने को मिल रही है.

आज पावन नगरी अयोध्या को देख मानो एक बार फिर त्रेतायुग आ गया है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. आज आप पूरे देश में जिधर देखो उधर राम नाम की धून दिखाई दे रही है. लोग राम नाम की धून में इस कदर खोए हैं कि हॉय, हेलो और गुड मार्निंग जैसे शब्द गायब हो गए हैं. हर किसी के जुबां से सिर्फ राम राम, जय श्री राम निकल रहा है.

सभी हस्तियां पहुंच रही अयोध्या

ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनने तमाम हस्तियां रामनगरी पहुंच रही हैं. समारोह के धार्मिक अनुष्ठानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा. इसके दोपहर एक बजे तक सम्पन्न होने की उम्मीद है. बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी और दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत देश-दुनिया की तमाम हस्तियां इस समारोह का हिस्सा बनने अयोध्‍या पहुंच गए हैं.

हर घर भगवा छाया है…

आज एक ऐसा दिन है जिसकी हर राम भक्त हमेशा प्रतीक्षा कर रहा था. जिस पल, जिस क्षण और जिस दिन की लंबे समय से प्रतीक्षा थी, वर्षों से इंतजार था आज वो इंतजार समाप्त हो गया है. आज चारों तरफ राममय माहौल है. हर घर पर भगवा लहरा रहा है. हर किसी के जुंबा से जय श्री राम की धून सुनाई दे रही है. सोशल मीडिया हो या टेलीविजन हर तरफ राम नाम की धून है. मानो एक बार फिर राम राज्य की स्थापना होने जा रही है. आज का दिन पूरे ब्रम्हांड के लिए ऐतिहासिक है. आज सभी राम भक्तों के लिए बहुत सौभाग्य का दिन है. जो आज वो अपनी आंखों से रामलला को एक बार फिर अयोध्या आते हुए देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Ram Mandir Pran Pratistha: राममय हुआ पूरा देश, जानिए दिल्ली से लेकर गुजरात तक आज क्या खुला और क्या बंद है?

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This