Jai Shri Ram: हर घर में अब एक ही नाम एक ही नारा गूंजेगा… भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा. आखिरकर यह सपना साकार हुआ और 500 वर्षों के संघर्षों सफल हुआ. आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का अवधनगरी में आगमन हो गया है. बच्चें- बुजुर्ग और युवा हर किसी के जुंबा से सिर्फ जय श्री राम जय श्री राम की मधुर ध्वनि सुनाई दे रही है.
वापस आया राम राज्य
आज का दिन हर सनातनियों के लिए ऐतिहासिक है. आज रामभक्तों का सपना साकार हुआ है और सैकड़ों साल बाद फिर राम राज्य वापस आ गया है. आज अवधपुर ठीक वैसे ही जगमग है, जैसे प्रभु राम के 14 वर्ष के वनवास से लौटने के बाद राज्याभिषेक पर अयोध्या जगमग थी. हर कोई भगवान राम के अयोध्या पुनः वापस आने पर भावुक है. हर कोई अपने-अपने श्रद्धा भाव से रामलला का स्वागत कर रहा है. आज राम नगरी अयोध्या को देख ऐसा लग रहा है. मानो तेत्रायुग आ गया है.
प्रभु श्री राम भव्य राम मंदिर में विराजित हो गए हैं. आज सुबह से ही पूरा देश ही राम की धन में रंगा हुआ है. कहीं कोई राम धुन गए रहा है, तो कोई जय श्री राम के नारे लगा रहा है. क्या बूढ़े, क्या बच्चे, क्या महिलाएं और क्या नौजवान सभी राम की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं.
ये लोग बने साक्षी
अयोध्या. जिस शुभ घड़ी का पूरी दुनिया को बेसब्री से इंतजार था आखिरकर वो शुभ घड़ी आ गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यजमानी में रामलला की अचल प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में संपन्न हुई. प्रधानमंत्री के साथ गर्भगृह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महंत नित्य गोपाल दास मौजूद रहे.
यहां एक क्लिक में पढ़िए राम मंदिर से जुड़ी खबर-
हर घर भगवा छा गया, रामराज फिर आ गया! भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला; देशाविसियों की आंखों से छलके खुशी के आंसू
Ram Mandir Pran Pratishtha: देखिए राम लला की प्रतिमा की पहली झलक, भावुक कर देगी तस्वीर
Ramlala Pran Pratishtha: राम के थे राम के हैं राम के रहेंगे, देश ही नहीं विदेशों में भी राम लहर… जय-जय श्री राम
अवधपुरी में जोश, जय श्री राम का जयघोष, रघुनंदन के अभिनंदन के लिए गर्भगृह में पहुंचे पीएम मोदी
Ram Mandir AI Photos: 500 साल पुरानी राम जन्मभूमि अयोध्या की ऐसी थी भव्यता, AI ने दिखाई झलक