Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pranpratishtha) में केवल 9 दिन का समय शेष है. सम्पूर्ण देशवासियों को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है. ये खास दिन सनातन प्रेमियों को ऐतिहासिक क्षण का एहसास कराने वाला है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां अपने अंतिम चरण पर हैं. प्राण प्रतिष्ठासे पहले 20 जनवरी को अयोध्या में जगह-जगह पर लंगर लगाए जाएंगे. ये इंतजाम इसलिए किया जा रहा ताकि, कोई भी अतिथि राम दरबार से भूखा नहीं लौटेगा. आइए जानते हैं कि भंडारे में किस तरह के व्यंजन परोसे जाएंगे…
परोसा जाएगा सात्विक भोजन
खबरों के मुताबिक, राम नगरी अयोध्या में सात्विक भोजन ही भक्तों को परोसे जाएंगे. साथ ही विभिन्न राज्यों के भी व्यंजन बनने वाले हैं. दक्षिण भारतीय इडली, डोसा, बंगाल के रसगुल्ले, पंजाबी तड़का, राजस्थानी दाल बाटी चूरमा, जलेबी, लिट्टी-चोखा जैसे व्यंजन बनाने की तैयारियां चल रही हैं.
ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: 15 से 22 जनवरी तक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में होंगे कई अनुष्ठान, यहां जानिए पूरा शेड्यूल
बनाए गए हैं अलग-अलग भोजनालय
बता दें कि विभिन्न राज्यों के लिए भोजनालय भी अलग-अलग बनाए गए हैं. राजस्थान, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पंजाब के भक्त अयोध्या में भंडारे की व्यवस्था करेंगे. अयोध्या के 45 जगहों पर कई भोजनालय संचालित किए जाएंगे.
साधू-संतों के लिए खास इंतजाम
साधू-संतों के लिए कुछ खास इंतजाम किए जाएंगे. उनके लिए गेहूं के आटे की पूड़ी, बासमती चावल, कचौड़ी, दाल, साबूदाना के आइटम, कुट्टू के आटे की पूड़ी, रोटी, 10 तरह की मिठाइयां, गाजर का हलवा, गोविंद भोग चावल, चार प्रकार की सब्जी, पांच तरह की पकौड़ियां, कॉफी, चाय की व्यवस्था की गई है.
किस राज्य का क्या रहेगा व्यंजन
गुजरात- गुजराती खिचड़ी, ढोकला बासुंदी, मेथी साग, आलू वड़ी, गुजराती कढ़ी, मोहन थाल
राजस्थान – मोहन थाल, दाल बाटी चूरमा, मूंग की दाल का हलवा, कलाकंद, मालपूआ, मावा कचोर, कढ़ी, प्याज की कचौरी
तेलंगाना- बचाली कुरा, पुंटिकुरा चना दाल, चना दाल, बचली कुरा, मूंगफली से बना सर्वपिंडी
दक्षिण भारतीय व्यंजन- उपमा, इडली, नारियल की चटनी, बड़ा, सांबर
महाराष्ट्र- साबूदाना खिचड़ी, वड़ा पाव, पाव भाजी, आमटी, पोहा, सोल कढ़ी