Ram Mandir Wishes:’हिल जाये जहाँ सारा जब गूंजे जय श्री राम का नारा’, इन संदेशों से दें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ram Mandir Wishes: अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pranpratishtha) का पूजा अनुष्ठान शुरू हो गया है. पूरे देश में राम का नाम और राम नाम के भजन सुनाई दे रहे हैं. 22 जनवरी , 2024 का दिन पूरे भारतवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन होने वाला हैं. ऐसे में अगर आप उस दिन को और खास बनाना चाहते हैं, तो आप परिवारजनों और दोस्तों को कुछ संदेश भेजकर राम मंदिर की शुभकमनाएं दें.

1. गरज उठे गगन सारा
समुन्द्र छोड़े अपना किनारा
हिल जाये जहाँ सारा
जब गूंजे जय श्री राम का नारा !

2. बच्चा बच्चा राम का, जन्म भूमि के काम का
एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम जय श्री राम !

3. चप्पा चप्पा भर जायेगा
श्री राम जी के दीवानो से
सारा देश गूंज उठेगा
जय श्री राम के जयकारो से !!

4. जीवन में जो थी मुश्किलें
अब वो भी आसान हो गयी
हर सुख पा लिया मैंने,
जब से मेरे राम नाम से पहचान हो गयी !!

ये भी पढ़ें- Ram Mandir: रामलला की नई तस्वीर आई सामने, नजर आई पूरी छवि; देखिए Exclusive फोटो

5. सजा दो घर को गुलशन सा
अवध में श्री राम आ रहे है !!

6. जो सुख नहीं है सारे संसार में
वो सुख मिलता है श्री राम जी के दरबार में !!

7. ये दिल, ये धड़कन,
ये मन, सब राम के हवाले
ये घर, ये कारोबार, ये जीवन,
सब राम जी ही संभाले !!

8. रामजी की निकली सवारी,
रामजी की लीला है न्यारी,
एक तरफ लक्ष्मण,
एक तरफ सीता
और बीच में जगत के पालनहारी,
रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 2024

9. हर घर में बस एक ही नाम
जय श्रीराम जय श्रीराम

10. त्योहार आपको याद दिलाते हैं कि अच्छाई की हमेशा बुराई पर जीत होती है,
आपको और आपके परिवार को
रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की
हार्दिक शुभकामनाएं!

Latest News

Ram Navami 2025: आज राम नवमी पर करें इन मंत्रों का जाप, हर काम में मिलेगी सफलता

Ram Navami 2025: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म हुआ था. इसलिए...

More Articles Like This

Exit mobile version