Ayushman Yojna: मोदी सरकार की बड़ी सौगात, 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को मिलेगा 5 लाख का हेल्थ कवर

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ayushman Yojna: केंद्र की मोदी सरकार ने सीनियर सिटिजंस को बड़ी सौगात दी है. मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत स्कीम का विस्तार करते हुए 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये का हेल्थ कवर देने की मंजूरी दी है. इस योजना का लाभ करीब 6 करोड़ सीनियर सिटिजंस को मिलेगा.

दरअसल, मोदी कैबिनेट ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) का विस्तार किया है. इसके तहत 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को 5 लाख रुपये का हेल्थ कवर देने को मंजूरी दी गई है. अब सवाल यह है कि आखिर इससे विरिष्ठ बुजुर्गों को कैसे फायदा मिलेगा? ये योजना कैसे काम करेगी? यदि किसी के पास पहले से कोई हेल्थ कवर है तब क्या होगा? अगर बुजुर्ग का परिवार पहले से ही आयुष्मान भारत के तहत लाभार्थी है तो उस स्थिति में क्या होगा? आइए जानते हैं ऐसे सभी सवालों के जवाब…?

दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ इंश्योरेंस

बता दें कि मोदी कैबिनेट का यह फैसला बहुत खास है. क्योंकि, आज के वक्त में इलाज इतना महंगा है कि अच्छे-अच्छे परिवार को गरीबी में ढकेल सकता है. मोदी सरकार ने जब दुनिया के सबसे बड़े पब्लिक हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) को लॉन्च किया तो ये गरीब और मध्यम-वर्ग के लिए एक बड़ी सौगात थी.

इस योजना के तहत दायरे में आने वाले परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का हेल्थ कवर मिलता है. फिलहाल इस दायरे में देश के 12.34 करोड़ परिवार के 55 करोड़ लोग हैं. वहीं, अब सरकार ने इसका दायरा बढ़ाते हुए 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को इसमें शामिल कर दिया है.

जानिए किसे मिलेगा लाभ

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के सभी सीनियर सिटिजंस को इसका लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत करीब 6 करोड़ सीनियर सिटिजंस को फायदा मिलेगा.

अगर पहले से आयुष्मान योजना में कवर हो तब?

अब लोगों के मन में यह सवाल होगा कि अगर बुजुर्ग का परिवार अगर पहले से आयुष्मान योजना में कवर हो तब इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं. बता दें कि ऐसी स्थिति में बुजुर्ग को 5 लाख रुपये का अतिरिक्त टॉप अप मिलेगा. यह सिर्फ और सिर्फ उसके लिए होगा, जो परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शेयर नहीं होगा. हालांकि, यदि किसी परिवार में 70 साल से ज्यादा उम्र के एक से ज्यादा बुजुर्ग हैं तो उन्हें 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस साझा करना होगा.

यदि पहले से किसी सरकारी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम का लाभ उठा रहे हों तो?

ऐसे बुजुर्ग जो पहले से ही किसी सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना जैसे सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS), एक्स-सर्विसमेन कंट्रिब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ECHS), आयुष्मान सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (ACAPF) वगैरह का लाभ ले रहे हैं तो उन्हें उस योजना और AB-PMJAY में से किसी एक को चुनना होगा. यदि वे चाहे तो पहले से जिस सरकारी हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ ले रहे हैं, उसे जारी रख सकते हैं लेकिन उस स्थिति में उन्हें AB-PMJAY का लाभ नहीं मिलेगा. वहीं, अगर किसी बुजुर्ग ने प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस प्लान ले रखा हो तो भी उन्हें AB-PMJAY योजना का लाभ मिलेगा.

More Articles Like This

Exit mobile version