Baba Kedarnath Dham: महाशिवरात्रि पर केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की हुई घोषणा, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Baba Kedarnath Dham: आज देशभर में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2024) की धूम है. हर तरफ भोले के भक्त उनकी भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं. इसी बीच भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. महाशिवरात्रि के खास मौके पर केदारनाथ मंदिर (Baba Kedarnath Dham) के कपाट खुलने की घोषणा की गई है. ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में 8 मार्च शुक्रवार को तिथि घोषित की गई. इसके साथ ही श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

इस दिन रवाना होगी डोली

आखिरकार भोले के भक्तो का इंतजार खत्म हुआ. मंदिर के पुजारियों ने कपाट खुलने का शुभ मुहुर्त निकाला. इस साल 10 मई को शुभ लगन में सुबह 7 बजे बाबा केदार के कपाट खोल दिए जाएंगे. इसके साथ ही 6 मई को पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगी.

 

तैनात की जाएगी मेडिकल टीम  

श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है. चारधामों की यात्रा से केदारनाथ और बदरीनाथ में हॉस्पिटल शुरू कर दिए जाएंगे. साथ ही तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए यात्रा मार्ग पर मेडिकल टीम भी तैनात की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल के दरबार में उमड़ी आस्था, CM ने किया दर्शन-पूजन

तैयारियों में जुटा प्रशासन

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया, “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत के निर्देशानुसार विभाग चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है. चारधाम यात्रा को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी जिसमें चारधाम यात्रा की तैयारियां के साथ-साथ सभी विभागों के बीच आपसी तालमेल को बेहतर किए जाने की बात कही गई. सभी एक टीम के रूप में कार्य करेंगे.”

मेडिकल टेस्ट करवाएं तीर्थयात्रियों

स्वास्थ्य सचिव ने तीर्थयात्रियों से ये भी अपील की है कि चारधाम यात्रा पर आने से पहले हर कोई अपना मेडिकल टेस्ट अवश्य कराएं. उन्होंने ये भी कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 150 लोगों की मेडिकल टीम यात्रा मार्ग पर तैनात रहेगी.

More Articles Like This

Exit mobile version