Baba Siddique Murder: मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन पर बांद्रा में खेर नगर में अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर तीन बदमाशों ने फायरिंग की थी. बाबा सिद्दीकी को Y-कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी. लेकिन, घटना के समय उनके साथ कोई कॉन्स्टेबल नहीं था. सूत्रों के मुताबिक, ऑटो से आए तीन शूटर्स ने दो बंदूकों से 6 राउंड फायरिंग की. इनमें बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां लगीं. 2 गोलियां उनके पेट और 1 सीने पर लगी. जानकारी के मुताबिक, तीनों शूटर्स ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था.
तीन में से दो शूटर्स को अरेस्ट कर लिया गया हैं. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे पिछले दो महीने से बाबा के घर और बेटे के ऑफिस की रेकी कर रहे थे. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सियासी बयानबाजी काफी तेज हो गई है. महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था पर विपक्षी दल लगातार सवाल उठाते हुए एकनाथ शिंदे सरकार (Eknath Shinde Government) को घेर रहे हैं. इसी बीच, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी रविवार को बाबा सिद्दीकी की मौत पर चिंता जाहिर करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर सवाल खड़े किए है.
क्या बोले राहुल गांधी ?
सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने कहा,” बाबा सिद्दीकी जी का दुखद निधन चौंकाने वाला और दुखद है. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं, यह भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूर्ण पतन को उजागर करती है. सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए.”
The tragic demise of Baba Siddique ji is shocking and saddening. My thoughts are with his family in this difficult time.
This horrifying incident exposes the complete collapse of law and order in Maharashtra. The government must take responsibility, and justice must prevail.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 13, 2024
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने जताई चिंता
वहीं, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने बाबा सिद्दीकी की मौत पर चिंता व्यक्त करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे से इस्तीफे की मांग की है. सुले ने कहा है कि फडणवीस को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि विधायक और मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. उनके जैसे बुजुर्ग नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह एक और घटना है, जो पुणे या मुंबई राज्य में कानून व्यवस्था की दुर्दशा को दर्शाती है. बाबा सिद्दीकी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके बेटे जीशान के साथ हैं. उन पर गोली चलाने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. एक हफ्ते में अजित पवार के दो नेताओं की हत्या हो चुकी है. सरकार क्या कर रही है ?
अतिशय धक्कादायक!
मुंबईतील माजी आमदार व मंत्री बाबा सिद्दिकी यांच्या हत्येची बातमी अतिशय दुःखद आणि दुर्दैवी आहे. त्यांच्यासारख्या बुजुर्ग नेत्याला भररस्त्यात गोळी झाडून मारण्यात आले. पुणे असो किंवा मुंबई राज्यातील कायदा सुव्यवस्थेची दुर्दशा दाखविणारी ही आणखी एक घटना. बाबा… pic.twitter.com/3M01NqKzvO— Supriya Sule (@supriya_sule) October 12, 2024
शरद पवार बोले- अपने पद से इस्तीफा दें शासक
शरद पवार ने कहा कि प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था चिंता का विषय है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करना दुखद है. अगर गृह मंत्री और शासक राज्य की गाड़ी को इतनी नरमी से आगे बढ़ाएंगे तो यह आम लोगों के लिए खतरे की घंटी हो सकती है. शरद पवार ने मांग की है कि न केवल जांच होनी चाहिए, बल्कि शासकों को जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए अपने पद से हट जाना चाहिए. बाबा सिद्दीकी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि.
राज्याची कोलमडलेली कायदा सुव्यवस्था चिंता वाढवणारी आहे. देशाच्या आर्थिक राजधानी मुंबईत माजी राज्यमंत्री बाबा सिद्दिकी यांच्यावर झालेला गोळीबार खेदजनक आहे. गृहमंत्री आणि सत्ताधारी एवढ्या सौम्यतेने राज्याचा गाडा हाकणार असतील तर सामान्य जनतेसाठी धोक्याची घंटा ठरू शकते. याची केवळ…
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) October 12, 2024
डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने जाहिर की चिंता
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के आज हुए दुखद निधन से मैं स्तब्ध और बहुत दुखी हूं. मेरी गहरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके बेटे जीशान सिद्दीकी, उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों के साथ हैं. उम्मीद है कि इस जघन्य अपराध के अपराधियों को पकड़ने के लिए इस घटना की पूरी जांच की जाएगी, ताकि न्याय हो सके.
The tragic demise of former Maharashtra Minister Shri. #BabaSiddique today, has left me shocked and deeply saddened.
My deepest condolences and prayers are with his son Zeeshan Siddique, his family members and supporters.
Hoping that this incident will be fully investigated… pic.twitter.com/8K9iWtm4Oz
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) October 12, 2024