Baba Siddique की हत्या पर फूटा Rahul Gandhi का गुस्सा, शिंदे सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेस नेता

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Baba Siddique Murder: मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन पर बांद्रा में खेर नगर में अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर तीन बदमाशों ने फायरिंग की थी. बाबा सिद्दीकी को Y-कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी. लेकिन, घटना के समय उनके साथ कोई कॉन्स्टेबल नहीं था. सूत्रों के मुताबिक, ऑटो से आए तीन शूटर्स ने दो बंदूकों से 6 राउंड फायरिंग की. इनमें बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां लगीं. 2 गोलियां उनके पेट और 1 सीने पर लगी. जानकारी के मुताबिक, तीनों शूटर्स ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था.

तीन में से दो शूटर्स को अरेस्‍ट कर लिया गया हैं. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे पिछले दो महीने से बाबा के घर और बेटे के ऑफिस की रेकी कर रहे थे. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सियासी बयानबाजी काफी तेज हो गई है. महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था पर विपक्षी दल लगातार सवाल उठाते हुए एकनाथ शिंदे सरकार (Eknath Shinde Government) को घेर रहे हैं. इसी बीच, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी रविवार को बाबा सिद्दीकी की मौत पर चिंता जाहिर करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर सवाल खड़े किए है.

क्या बोले राहुल गांधी ?

सोशल मी‍डिया मंच एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए राहुल गांधी ने कहा,” बाबा सिद्दीकी जी का दुखद निधन चौंकाने वाला और दुखद है. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं, यह भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूर्ण पतन को उजागर करती है. सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए.”

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने जताई चिंता 

वहीं, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने बाबा सिद्दीकी की मौत पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे से इस्तीफे की मांग की है. सुले ने कहा है कि फडणवीस को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि विधायक और मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. उनके जैसे बुजुर्ग नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह एक और घटना है, जो पुणे या मुंबई राज्य में कानून व्यवस्था की दुर्दशा को दर्शाती है. बाबा सिद्दीकी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके बेटे जीशान के साथ हैं. उन पर गोली चलाने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. एक हफ्ते में अजित पवार के दो नेताओं की हत्या हो चुकी है. सरकार क्या कर रही है ?

शरद पवार बोले- अपने पद से इस्तीफा दें शासक

शरद पवार ने कहा कि प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था चिंता का विषय है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करना दुखद है. अगर गृह मंत्री और शासक राज्य की गाड़ी को इतनी नरमी से आगे बढ़ाएंगे तो यह आम लोगों के लिए खतरे की घंटी हो सकती है. शरद पवार ने मांग की है कि न केवल जांच होनी चाहिए, बल्कि शासकों को जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए अपने पद से हट जाना चाहिए. बाबा सिद्दीकी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि.

डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने जाहिर की चिंता

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के आज हुए दुखद निधन से मैं स्तब्ध और बहुत दुखी हूं. मेरी गहरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके बेटे जीशान सिद्दीकी, उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों के साथ हैं. उम्मीद है कि इस जघन्य अपराध के अपराधियों को पकड़ने के लिए इस घटना की पूरी जांच की जाएगी, ताकि न्याय हो सके.

More Articles Like This

Exit mobile version