Baba Siddique Murder: मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन पर बांद्रा में खेर नगर में अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर तीन बदमाशों ने फायरिंग की थी. सूत्रों के मुताबिक, ऑटो से आए तीन शूटर्स ने दो बंदूकों से 6 राउंड फायरिंग की. इनमें बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां लगीं. 2 गोलियां उनके पेट और 1 सीने पर लगी. बाबा सिद्दीकी की हत्या पर तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
क्या बोले शाहनवाज हुसैन?
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने भी घटना को दुखद बताते हुए दावा किया कि हत्या में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि मुंबई में गोली मारकर बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई है, यह बहुत ही दुखद है. वह एक अच्छे नेता थे, एनसीपी में काम कर रहे थे. वह बिहार के रहने वाले थे और वहां से मुंबई आए और अपने पैर पर खड़े होकर बड़े नेता बने, मंत्री बने. उनकी हत्या में शामिल तीन में से दो हत्यारों को मुंबई पुलिस ने पकड़ा है. हमें इस घटना का बहुत अफसोस है, घटना में शामिल लोग बख्शे नहीं जाएंगे, सब पकड़े जाएंगे.
Baba Siddique Murder: NCP नेता Baba Siddique की गोली मारकर हत्या पर Shahnawaz Hussain ने कहा – Baba Siddique की हत्या बहुत दुखद है, वो Bihar के रहने वाले थे, Mumbai में उन्होंने बहुत बड़ा नाम किया था#BabaSiddique #BabaSiddiqueMurder #Mumbai pic.twitter.com/3jftYMA0Hw
— News18 Bihar (@News18Bihar) October 13, 2024