Bahraich Violence: यूपी के बहराइच में रविवार की देर शाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर बवाल हो गया. जानकारी के मुताबिक, रामगांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में रविवार, 13 अक्टूबर को पहुंचा था. धार्मिक स्थल के सामने डीजे बजाने पर समुदाय विशेष के लोगों ने रेहुआ मंसूर गांव निवासी रामगोपाल मिश्र (22) की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे आक्रोश फैल गया. इसके विरोध में प्रदर्शन के साथ आगजनी और पथराव हुआ था.
बहराइच पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया
बहराइच में जारी हिंसा को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मेरी अपील है की जो जो पक्ष इसमें है उसमे कानून व्ययवस्था बनाएं. सभी पक्ष कानून व्ययवस्था बनाएं रखें. सरकार को न्याय करना चाहिए. सरकार को भी घटना की जानकारी लेनी चाहिए थी. शासन की चूक की वजह से यह घटना हुई है.
वोट की राजनीति के तहत भाजपा ऐसी घटनाएं करा रही है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही हैं. ताकि, वोट की राजनीति करी जा सके. जब तक सरकार नहीं बदलेगी तब तक ऐसी घटनाओं पर लगाम नहीं लगेगी. जुलूस के दौरान कौन कौन से गाने बजाए जा रहे थे उसकी भी जानकारी देनी चाहिए, क्या उससे समाज में विद्वेष फ़ैलाने का काम किया जा रहा था.
यह भी पढ़े: