Dhananjay Singh Case: जौनपुर के बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह जेल से बाहर आ गए हैं. बता दें कि हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बुधवार सुबह बरेली सेंट्रल जेल धनंजय सिंह की रिहाई हो गई है. बाहुबली धनंजय सिंह दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ जौनपुर के लिए रवाना हो गए हैं.
खुशी से झूम उठे समर्थक
बता दें कि शनिवार को पूर्व सांसद को जौनपुर से बरेली जेल शिफ्ट किया गया था. उनकी सजा बरकरार है लेकिन जमानत मिल गई है. वह जेल से बाहर आ गए हैं, लेकिन चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. बुधवार सुबह से ही जेल के बाहर धनंजय के समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ था. वहीं, जौनपुर में भी धनंजय सिंह के समर्थक बेसब्री से उनकी रिहाई का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही पता चला कि धनंजय रिहा हो गए हैं, तो सभी खुशी से झूम उठे.
इस मामले में कोर्ट ने सुनाई है सजा
आपको बता दें कि जौनपुर जिले के बसपा के पूर्व बाहुबली सांसद धनन्जय सिंह नमामि गंगे प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंह सिंघल मामले में बीते 5 मार्च को एमपी एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया था छह मार्च को सात वर्ष की सज़ा सुनाई. धनंजय सिंह को तीन दिन पहले हाईकोर्ट से जमानत मिली थी. मंगलवार को उनके रिहाई का आदेश अपर सत्र न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट जौनपुर ने जारी किया. इसके बाद आज यानि बुधवार को धनंजय रिहा हो गए हैं.
जानिए क्या बोले वकील
हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह बरेली सेंट्रल जेल से रिहा हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, हाईकोर्ट में धनंजय सिंह की तरफ से सजा पर रोक लगाने और जमानत पर रिहा करने की मांग को लेकर क्रिमिनल अपील दाखिल की गई थी.धनंजय सिंह के वकीलों ने कहा है कि हाईकोर्ट ने फिलहाल जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है. लेकिन सजा पर रोक नहीं लगाई है, अब सजा के खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल करेंगे.