PM Modi से लेकर लेकर राहुल गांधी तक, भारत के राजनेताओं ने दी ईद उल अजहा की शुभकामनाएं

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bakrid 2024: देशभर में आज अल्लाह की राह में क़ुर्बानी देने का त्योहार बकरीद मनाई जा रही है. बाजार और मस्जिदों में ईद उल अजहा की खूब रौनक देखने को मिल रही है. लोग एक दूसरे को गले लगाकर इस पर्व की बधाई दे रहे हैं. वहीं, पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, भारत के राजनेताओं ने भी देशवासियों को ईद उल अजहा की शुभकामनाएं दी.

पीएम मोदी ने दी बधाई

बकरीद के खास मौके पर प्रधानंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ईद उल अजहा की शुभकामनाएं! यह विशेष अवसर हमारे समाज में सद्भाव और एकजुटता के बंधन को और मजबूत करे. सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी किया ट्वीट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी लोगों को ईद उल अजहा की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, सभी देशवासियों, विशेषकर देश- विदेश में रहने वाले मुस्लिम भाई-बहनों को ईद-उज-जुहा की हार्दिक शुभकामनाएं! त्याग और बलिदान का यह त्योहार हमें अपनी खुशहाली को सबके साथ, विशेषकर जरूरतमंद लोगों के साथ, बांटने का संदेश देता है. आइए इस अवसर पर हम सब सभी देशवासियों, विशेषकर वंचित वर्गों के लोगों के हित में, मिलजुल कर कार्य करने का संकल्प लें.

राहुल गांधी ने भी दी बधाई

इसके अलावा राहुल गांधी ने भी लोगों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ईद मुबारक, यह विशेष दिन सभी के लिए समृद्धि, खुशी और सद्भाव लाए.

बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज ने भी दी बधाई

भाजपा के नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, मैं पूरे देश के लोगों को ईद की शुभकामनाएं देता हूं, लोगों से अपील है कि यह त्योहार शांति, भाईचारे के साथ मनाएं। सबके जीवन में खुशी आए, देश तरक्की करे यही उम्मीद करता हूं…

मल्लिकार्जुन खरगे ने भी दी शुभकामनाएं

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, ईद उल अजहा निस्वार्थ बलिदान, विश्वास और क्षमा के सिद्धांतों का प्रतीक है. हमें इस खुशी के अवसर से प्रेरणा लेनी चाहिए और एक शांतिपूर्ण, सामंजस्यपूर्ण और प्रगतिशील समाज के लिए भाईचारे के मजबूत बंधन को बढ़ावा देने का प्रयास करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में महंगाई की मार, आलू-प्याज और टमाटर की कीमत में लगी आग; बकरीद पर मनमानी कीमतें…

Latest News

चिली के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, ट्रंप नीति केा लेकर कही ये बात

Gabriel Boric Font: इन दिनों चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत दौरे पर है. इसी बीच बुधवार को उन्‍होंने भारतीय विश्व मामलों...

More Articles Like This