Balmukund Acharya ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- ‘सनातन और हिंदू धर्म को बदनाम करने की कोशिश…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

महाराष्ट्र की निचली अदालत ने महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में 2006 में हुए विस्फोट मामले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. इस पर राजनीतिक प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य (Balmukund Acharya) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बालमुकुंद आचार्य ने कहा, उन्होंने सनातन और हिंदू धर्म को बदनाम करने की कोशिश की, लेकिन न्यायालय का फैसला हमारे पक्ष में रहा.

कांग्रेस ने रचा था षड्यंत्र- बालमुकुंद आचार्य

बीजेपी विधायक ने आगे कहा, इस फैसले के लिए मैं न्यायालय का बहुत धन्यवाद देता हूं. जिस प्रकार से कांग्रेस ने एक षड्यंत्र रचा था और उनके मित्र जिसे ठगबंधन कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी, ने हिंदू आतंकवाद नाम लिया था. ह‍िंदुओं और सनातन को बदनाम करने की चेष्टा की गई थी, आज वह विफल हो गया है। न्यायालय का फैसला पूरी तरह से हिंदू और सनातन के पक्ष में है. बालमुकुंद आचार्य ने आगे कहा, कई प्रकार के आरोप-प्रत्यारोप लगाकर और हिंदू आतंकवाद कहते हुए महाराष्ट्र में जो घटना घटी थी.

सनातन और हिंदुओं को लेकर षड्यंत्र रचती है कांग्रेस

इसकी जांच में कोई दोषी नहीं पाया गया. जिनको हिंदू आतंकवाद कहा गया था, उनको आज दोषमुक्त किया गया है. उन्होंने कहा, परिवारवादी कांग्रेस पार्टी, जो सनातन और हिंदुओं को लेकर षड्यंत्र रचती है. उनके मुहं पर तमाचा है. दोबारा हिंदुओं और सनातन को आतंकवादी कहने की चेष्टा नहीं करना. देश ने उनको डिलीट मार दिया है. हिंदू और सनातन को ठेस पहुंचाने के लिए वो जो षड़यंत्र रचते हैं, उसको बंद कर देना चाहिए.

पूरे देश में सुख-शांति की बात करता है सनातन

क्योकि सनातन दूसरों की सेवा करने के लिए है. सनातन धर्म, वसुधैव कुटुंबकम और पूरे देश में सुख-शांति की बात करता है. बालमुकुंद आचार्य ने कहा, कांग्रेस ने बहुत षड्यंत्र रचे, देश को गुमराह करने का काम किया. कांग्रेस पार्टी लगातार यही काम करती आई है, लेकिन हमने धैर्यपूर्वक न्यायालय के फैसले का इंतजार किया. राम मंदिर को लेकर भी न्यायालय ने फैसला दिया था. अब जब एक बार फिर हमारे पक्ष में यह फैसला आया तो, मैं कहना चाहूंगा कि कांग्रेस हिंदुओं और सनातनियों के खिलाफ ऐसे षड्यंत्र रचने की चेष्टा नहीं करे.

–आईएएनएस

Latest News

Ram Rahim News: फिर मिली बाबा राम रहीम को फरलो, इस बार 21 दिन तक रहेगा सलाखों से बाहर

Ram Rahim News: यौन शोषण मामले में सजायाफ्ता डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) को एक...

More Articles Like This