दिल्ली पहुंची बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, इन मुद्दो पर होगी द्विपक्षीय वार्ता

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sheikh Hasina reached Delhi: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दो हफ्ते के अंदर दूसरी बार भारत दौरे पर आई हैं. नई दिल्ली में भारतीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इससे पहले वह 9 जून को पीएम मोदी के शपथ ग्रहण सेरेमनी में शामिल होने के लिए आई थीं. वहीं अब 15 दिनों में शेख हसीना के लगातार दूसरे भारत दौरे ने चीन को भी चौंका दिया है.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शेख हसीना अपने 2 दिनों के भारत दौरे पर यहां आई हैं. वह पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और विदेश मंत्री एस जयशंकर से विशेष मुलाकात करेंगी. इस दौरान प्रधानमंत्री शेख हसीना उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी. शेख हसीना के इतना जल्द होने वाले भारत दौरे को लेकर चीन में हलचल है. शेख हसीना और पीएम मोदी के साथ सबसे अहम द्विपक्षीय वार्ता होनी है. वह भारत के साथ  द्विपक्षीय संबंधों को गहरा कर रही हैं. इससे ना केवल चीन, बल्कि पाकिस्तान को भी चिंता हो रही होगी.

किन मुद्दों पर होगी चर्चा

पीएम मोदी और बांग्‍लादेशी पीएम के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता के दौरान बांग्लादेश की ओर से सीमा पार संपर्क से लेकर तीस्ता जल बंटवारा समझौता, म्यांमार में सुरक्षा स्थिति के साथ-साथ आर्थिक और व्यापारिक मु्द्दों पर वार्ता होने की उम्मीद है.

भारत-चीन को एक साथ साधने की कोशिश

सूत्रों की मानें तो बांग्लादेशी पीएम का जुलाई में चीन भी जाने का प्रोग्राम है. ऐसे में उससे पहले उनके भारत आने पर बीजिंग भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता पर पैनी नजर बनाए हुए है. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत के बाद चीन दौरा करके दोनों देशों के साथ अपने संबंधों में संतुलन बनाने की कोशिश करेंगी.

 ये भी पढ़ें :- इस मुस्लिम देश में हिजाब पर लगा प्रतिबंध, पहना तो भरना पड़ेगा जुर्माना

Latest News

Mayawati on Waqf Bill: बसपा सुप्रीमो मायावती ने वक्फ संशोधन बिल पर उठाए सवाल, जानिए क्‍या कुछ बोलीं ?

Mayawati on Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सवाल उठाए हैं....

More Articles Like This