Bangladeshi smuggler: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने एक तस्कर को मार गिराया है. दरअसल बॉडर्र पर धारदार हथियारों से लैस कुछ लोगों के एक समूह ने बीएसएफ जवानों पर हमला बोल दिया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए सीमा सुरक्षा बल ने आत्मरक्षा फायरिंग की. इस दौरान एक बांग्लादेशी तस्कर ढेर हो गया. इस बात की जानकारी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) ने दी है.
बीएसएफ के जवानों पर किया हमला
सीएपीएफ बताया कि यह घटना 11-12 अगस्त की रात को उस वक्त हुई, जब तस्करों के एक समूह ने सुरक्षाबल के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत 115वीं बटालियन की चांदनीचक सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ के जवानों पर हमला किया.
इसे भी पढें:-Himachal: चंबा में पहाड़ी से गिरे पत्थर, जद में आने से बुआ और भतीजे की मौत