Banke Bihari Temple: नए साल पर बांके बिहारी के दर्शन करने जाने से पहले जान लें नियम, इन लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Banke Bihari Temple Mathura: श्री कृष्ण की नगरी मथुरा वृंदावन के बांके बिहारी (Banke Bihari Temple) का दर्शन करने के लिए दुनियाभर से भक्‍त आते हैं. नए साल (New Year 2024) के मौके पर यहां इतने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है कि उसे नियंत्रित कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. बीते रविवार के दिन मंदिर में दर्शन को आईं दो महिलाओं की मौत हो गई, जिसके बाद मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. भीड़ की वजह से मंदिर की व्यवस्थाएं बिगड़ने लगी हैं. इसे लेकर मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है.

तीन पॉइंट्स पर लगाए गए हैं शू स्टैंड

श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने के लिए जूतों-चप्पलों को मंदिर से 150 मीटर दूरी पर उतारना होगा. इसके लिए पॉइंट्स बानए गए हैं. तीन पॉइंट्स पर शू स्टैंड लगाए गए हैं. राधाबल्लभ, वीआईपी पार्किंग रोड और विद्यापीठ चौराहे के रास्ते पर तीन पॉइंट्स निर्धारित किए गए है.

एंट्री और एग्जिट के लिए गेट किए गए हैं निर्धारित

नई गाइडलाइन के अनुसार, मंदिर में प्रवेश और निकास के लिए गेट भी निर्धारित किए गए है. श्रद्धालु मंदिर में गेट नंबर 1-2 से ही प्रवेश कर सकते हैं. इस गेट से प्रवेश करने के लिए भक्तों को विद्यापीठ, राधाबल्लभ मंदिर से आने वाले रास्ते से ही आना पडे़गा. वहीं, गेट नंबर तीन और चार से श्रद्धालुओं को मंदिर से बाहर आना होगा. इसके अलावा जिन लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्या है, उनसे मंदिर प्रशासन ने मंदिर में ना प्रवेश करने की अपील भी की है.

ये भी पढ़ें- Ram Mandir Flag: अयोध्या में लहराएगा हजारीबाग में बना झंडा, जानिए कितनी होगी लंबाई और चौड़ाई

दिखाना होगा आधार कार्ड

पुलिस की सहायता से सभी रास्तों पर भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है. मंदिर के हर मोड़ पर बैरिकेडिंग की गई है, जिसके अंदर से ही लोग मंदिर में प्रवेश कर पाएंगे. वहीं, ट्रैफिक देखते हुए शहर से दूर, बाहर से आने वाली गाड़ियों को रोका जा रहा है. जो स्थानीय निवासी हैं उन्हें भी आधार कार्ड दिखाना होगा, जिसके बाद उन्हें गाड़ियों को अंदर ले जाने की अनुमति मिलेगी.

मास्क लगाएं और दूरी बनाएं

देश में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप देखते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं को मंदिर में मास्क लगाकर आने के साथ-साथ 2 गज की दूरी बनाए रखने की भी अपील की है, लेकिन भीड़ के कारण इस नियम का पालन नहीं किया जा रहा है.

Latest News

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की वक्फ संशोधन विधेयक की सराहना, कहा- “राष्ट्रहित में लिए गए फैसले का विरोध करना राष्ट्र द्रोह…”

मोदी सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक की कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और श्री कल्कि फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य प्रमोद...

More Articles Like This

Exit mobile version