Batool Zehra ने गाया पहाड़ी राम भजन, लखीमपुर की इमान देख रहीं प्रभु राम की राह

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले पूरा देश राममय हो गया है. पूरे राष्ट्र को 22 जनवरी का इंतजार है. राम भक्त राम के भजनों में लीन नजर आ रहे हैं. अयोध्या में अभी से भक्तों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है. राम नगरी अयोध्या में सरयू किनारे कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इन सब के बीच इंटरनेट पर दो ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जो सभी के दिलों को जीत रहे हैं.

कश्मीर की इस बेटी ने गाया राम भजन

हाल ही में पीएम मोदी ने जुबिन नौटियाल का भजन शेयर किया था. इसके बाद पूरे देश में इस भजन को सुना जाने लगा. अब इस गाने को पहाड़ी भाषा में एक कश्मीर की बेटी ने गाया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कश्मीर की रहने वाली मुस्लिम युवती बतूल ज़हरा ने जुबिन के गाने को पहाड़ी भाषा में गाया है. ये खूबसूरत भजन काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

मुस्लिम युवती बतूल ज़हरा से इस गाने को लेकर एएनआई ने बात की. उन्होंने बताया कि मैंने जुबिन नौटियाल का एक गाना सुना और वो मुझे बहुत पसंद आया. मैंने सोचा कि जब ये हिंदी में हो सकता है तो पहाड़ी में क्यों नहीं हो सकता. मैंने इसे पहाड़ी में लिखा और गाया. मैंने इसे रिकॉर्ड किया और अपने सर को दिखाया. उन्होंने इसे पोस्ट किया और यह वायरल हो गया. एलजी (मनोज सिन्हा) को धन्यवाद, उनकी वजह से ही लोगों के दिमाग से नकारात्मक चीजें दूर हो रही हैं. मेरे मुस्लिम भाइयों ने भी मेरी बहुत सराहना की. हमारे इमाम ने संदेश दिया कि हमें उस देश से प्यार करना चाहिए जिसमें हम रहते हैं. श्री राम को उनकी ईमानदारी और न्याय में विश्वास के कारण ‘पुरुषोत्तम’ कहा जाता था.

खूबसूरत आवाज इमान अंसारी में गाया राम भजन

जानकारी के अनुसार यह वीडियो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मुस्लिम छात्रा ने राम भजन ‘राम आएंगे’ गाती नजर आ रही है छात्रा का नाम इमान अंसारी है. इस वीडियो पर तमाम लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

जानकारी दें कि लखीमपुर की इस छात्रा ने अपने खूबसूरत आवाज में राम भजन “राम आएंगे” गाया है. इस गाने को सुनने के बाद लोग मंत्रमुग्ध हो जा रहे हैं. राम भक्ति में लीन कई वीडियो अभी तक सामने आ चुके हैं. ऐसे में इस मुस्लिम छात्रा द्वारा गाया गया राम भजन सभी को अपने ओर आकर्षित कर रहा है.

उल्लेखनीय है कि राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने को है. इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. देश नहीं बल्कि विदेश से भी राम अतिथियों को अयोध्या में होने वाले इस विशेष कार्यक्रम में बुलाया गया है. अयोध्या में इस महाआयोजन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. समूची राम नगरी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य और दिव्य बनाने के लिए सूबे की योगी सरकार कोई भी कसर छोड़ते नजर नहीं आ रही है.

यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: भगवान श्रीराम के आराध्य बाबा केदार को मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र, धाम में होगा भव्य समारोह

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This