लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष पर पीएम मोदी का तंज, कहा- इस चुनाव में भी सफाई होने वाली है

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

National Creators Award: राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में पहले National Creators Award का आयोजन किया गया. इस अवार्ड के कार्यक्रम में देश भर से चुनकर आये कंटेंट क्रिएटर के 20 श्रेणियों में पहला राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम में भी पीएम मोदी विपक्ष पर तंज कसना नहीं भूले. दरअसल, पीएम मोदी ने मल्हार कलांबे को ‘स्वच्छता राजदूत’ श्रेणी में पहला राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने मल्हार कलांबे से बात की. पुरस्कृत मल्हार कलांबे ने पीएम मोदी के साथ ‘सफाई अभियान’ में काम करने की इच्छा व्यक्त की.

विपक्ष पर पीएम का तंज

राष्ट्रीय राजधानी में स्थित भारत मंडपम में पीएम मोदी ने मल्हार कलांबे से बातचीत करते हुए कहा, “हर तरह की सफ़ाई में काम आ सकता है, इस चुनाव में भी सफ़ाई होने वाली है” पीएम मोदी के इस तंज के बाद पूरे ऑडिटोरियम में तालियों की गूंज उठी. इसी के साथ पीएम ने मल्हार कलांबे से ठीक से खाने के लिए कहा क्योंकि वह बहुत पतले दिखते हैं.

जानकारी दें कि प्रधानमंत्री ने आज 20 श्रेणियों में पहला राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किया. इसका उद्देश्य कहानी कहने, सामाजिक परिवर्तन की वकालत, पर्यावरणीय स्थिरता, शिक्षा, गेमिंग सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता और प्रभाव को पहचानना है. सकारात्मक बदलाव लाने के लिए रचनात्मकता का उपयोग करने के लिए इस पुरस्कार की कल्पना एक लॉन्चपैड के रूप में की गई है.

1.5 लाख नामांकन हुए थे

इस कार्यक्रम के लिए 1.5 लाख से अधिक नामांकन और लगभग 10 लाख वोट पड़े, 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए. इसके बाद, वोटिंग राउंड में विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में डिजिटल रचनाकारों के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए. इसके बाद, तीन अंतरराष्ट्रीय रचनाकारों सहित 23 विजेताओं का फैसला किया गया. यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ कहानीकार पुरस्कार सहित 20 श्रेणियों में प्रदान किया गया.

यह भी पढ़ें: Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल के दरबार में उमड़ी आस्था, CM ने किया दर्शन-पूजन

More Articles Like This

Exit mobile version