Bharat Dialogues Women Leadership Award 2025: जब दिल्ली में एक मंच पर जुटीं देश की सबसे प्रभावशाली महिलाएं, सम्मानित हुआ नेतृत्व और नारी शक्ति का जज्बा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Celebrating Women Leadership: राजधानी दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आज ‘भारत डायलॉग’ की ओर से Bharat Dialogues Women Leadership Award 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन उन प्रेरणादायक महिलाओं को सम्मानित करने के लिए था, जिन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देकर महिला सशक्तिकरण को नई दिशा दी है.
कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस के CMD और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय (CMD Upendrra Rai) बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शामिल हुए. उनके संबोधन में नारी शक्ति के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें देश की प्रगति की धुरी बताया गया.
इस खास मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. पुरस्कार विजेताओं की सूची इस प्रकार रही…
  • स्वर्गीय राधिका राय लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड ऑफ़ द ईयर – रंजना कुमारी
  • वूमेन लीडर ऑफ़ द ईयर (पॉलिटिक्स) – चारू प्रज्ञा
  • वूमेन लीडर ऑफ़ द ईयर (मीडिया) – महक
  • वीमेन ऑफ़ द ईयर (गवर्नमेंट) – उमूल खैर
  • वूमेन लीडर ऑफ़ द ईयर (मार्केटिंग) – अनिका बोहरा
  • वूमेन लीडर ऑफ़ द ईयर (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) – ज्योत्सना दास नंदा
  • वूमेन लीडर इन हायर एजुकेशन – डॉ. पूजा चौहान
  • वूमेन लीडर इन एकेडमिक्स – डॉ. रचना
  • वूमेन लीडर ऑफ़ द ईयर (एंटरप्रेन्योरशिप) – समिता काबरा
इस आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि जब महिलाएं नेतृत्व में आती हैं, तो समाज और देश को एक नई दिशा मिलती है. यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम के रूप में देखा जा रहा है.
Latest News

योगी सरकार लखनऊ और वाराणसी में बनाएगी 100 से अधिक सड़कें

Lucknow: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राजधानी लखनऊ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में...

More Articles Like This

Exit mobile version