News Next 2024, Upendra Rai Speech Today: नई दिल्लीः भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी व एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय आज यानी शनिवार को ‘एक्सचेंज 4 मीडिया’ के News Next 2024 कार्यक्रम में शामिल हुए. वहां उन्हें पुरस्कृत किया गया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने भारत में उभरते समाचार चैनलों के लिए अवसर और चुनौतियों के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए. हिंदी पत्रकारिता में अमिट छाप छोड़ने वाले उपेंद्र राय ने मीडियाकर्मियों को सही ढंग से अपनी जिम्मेदारी निभाने तथा आम-जन को अखबारों से जुड़े रहने का आह्वान किया.
पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी व एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र में चौथे स्तंभ का काम करता है. लोकतंत्र के चार स्तंभों- विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका और मीडिया की राष्ट्र में अहम भूमिका होती है. हालांकि, अब हमारे सामने चुनौतियां बढ़ गई हैं. हम सबको मिलकर काम करना चाहिए.
भारत एक्सप्रेस के एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय की पूरी स्पीच यहां सुनिए
Expressing my views on “Adapting to the Changing Media Landscape: Opportunities and Challenges for Emerging News Channels in India” at e4m News Next. Watch on the link given below:https://t.co/Uu3JCxNlxD
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) March 30, 2024
मीडिया इंडस्ट्री के बड़े चेहरे आए नजर
आपको बता दें कि शनिवार की शाम देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित द इंपीरियल होटल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ‘एक्सचेंज 4 मीडिया’ की तरफ से आयोजित ‘न्यूज नेक्स्ट 2024’ कार्यक्रम में मीडिया जगत के बड़े-बड़े चेहरे नजर आए. भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी व एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय के अलावा इंडिया टुडे ग्रुप से राजदीप सरदेसाई, बरखा दत्त, राहुल कंवल, रबिंद्र नारायण, सुमित अवस्थी, दीपक चौरसिया, जर्नादन पांडे, राणा यशवंत, अंजना ओम कश्यप और सुधीर चौधरी जैसे वरिष्ठ पत्रकार कार्यक्रम में पहुंचे.