Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
31 मार्च को पूरे देश में ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) के आवास पर 1 अप्रैल की शाम को ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें भारत एक्सप्रेस के सीएमडी एवं एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय शामिल हुए.
पूर्व केंद्रीय मंत्री के आवास पर हुआ आयोजन
कार्यक्रम का आयोजन पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन के नई दिल्ली, अशोका रोड पर स्थित आवास पर किया गया.
इन हस्तियों ने भी की शिरकत
सीएमडी उपेंद्र राय ने ईद मिलन कार्यक्रम में पहुंचकर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को पर्व की शुभकामनाएं दी. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी के अलावा राजनीति और मीडिया से जुड़ी अन्य दिग्गज हस्तियां भी मौजूद रहीं.