Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
उत्तराखंड अपने गठन के 25वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है. इस राज्य का गठन 9 नवंबर 2000 को किया गया था. देवभूमि के रजत जयंती वर्ष पर भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क (Bharat Express News Network) की ओर आज, 13 दिसंबर को एक मेगा कॉन्क्लेव का आयोजन देहरादूर शहर में किया जा रहा है. इसका नाम ‘नये भारत की बात, उत्तराखंड के साथ’ रखा गया है.
कार्यक्रम का शुभारंभ 11 बजे सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से दीप प्रज्वलन के साथ होगा. इस दौरान भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद सीएमडी उपेंद्र राय, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उत्तराखंड के 25 वर्षों की विकास यात्रा और भविष्य पर चर्चा करेंगे.
ये लोग होंगे शामिल
इस मेगा कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा, प्रेमचंद्र अग्रवाल, गणेश जोशी और भाजपा विधायक विनोद चमोली भी शामिल होंगे. आयोजन में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण, स्वामी चिदानंद जी और हठयोगी जी भी अपने विचारों से कार्यक्रम को समृद्ध करेंगे. डीजी (सूचना) बंशीधर तिवारी और आईजी (लॉ एंड ऑर्डर) नीलेश भरणे कॉन्क्लेव में चर्चा-परिचर्चा में हिस्सा लेंगे.
‘विकसित उत्तराखंड’ का संकल्प
बीते 9 नवंबर को उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी थीं. पीएम मोदी ने लोगों से राज्य के आगामी 25 वर्षों के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड के आगामी 25 वर्षों की यह यात्रा एक महान संयोग है. क्योंकि भारत भी अपने 25 वर्षों के अमृत काल में है. पीएम मोदी ने अगले 25 वर्षों में ‘विकसित भारत’ के व्यापक लक्ष्य के हिस्से के रूप में ‘विकसित उत्तराखंड’ के विजन को पूरा करने का संकल्प लिया था.
सुबह 11 बजे से शुरू होगा कॉन्क्लेव
इस मेगा कॉन्क्लेव का आयोजन सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के समाचार चैनल, वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर आप इसका प्रसारण देखने के साथ खबरों का अपडेट ले सकते हैं.