Bombay Sappers Soldierathon: 14 जनवरी 2024 को पुणे में बॉम्बे सैपर वॉर मेमोरियल अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है. जिसके तहत फिटिस्तान-एक भारत एक मैराथन ‘बॉम्बे सैपर्स सोल्जरथॉन’ का आयोजन किया गया. ‘बॉम्बे सैपर्स सोल्जरथॉन’ में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय शामिल हुए. भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने मंच से धावकों को झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया.
इस दौरान मंच पर अन्य अतिथि भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में सैनिकों के परिवार, पूर्व सैनिकों के अलावा हजारों की संख्या में युवाओं ने शिरकत की. ‘बॉम्बे सैपर्स सोल्जरथॉन’ के दौरान भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी उपेंद्र राय ने युद्ध के दौरान अपने हाथ-पैर या फिर शरीर के अन्य अंगों को खोने वाले दिव्यांग सैनिकों से भी मुलाकात की.
14 जनवरी 2024 को पुणे में बॉम्बे सैपर वॉर मेमोरियल अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है. जिसके तहत फिटिस्तान-एक भारत एक मैराथन ‘बॉम्बे सैपर्स सोल्जरथॉन’ का आयोजन किया गया. ‘बॉम्बे सैपर्स सोल्जरथॉन’ में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय शामिल हुए. pic.twitter.com/2PxeOJwdE1
— The Printlines (@TPrintlines) January 14, 2024
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और मैराथॉन दौड़ लगाई. मैराथॉन दौड़ से पहले सैनिकों ने युवाओं में जमकर जोश भरा. इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया और फिर सभी धावकों ने सैनिकों के साथ बॉम्बे सैपर्स सोल्जराथॉन में दौड़ लगाई.
बता दें, इस कार्यक्रम का आयोजन पुणे स्थित बीईजी सेंटर दीघी हिसल्स में किया गया. जिसमें सैनिकों ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा था. सैनिकों के साथ सोल्जराथॉन में हिस्सा लेना लोगों के लिए काफी गर्व करने वाला पल रहा.
ये भी पढ़े: Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर आम सी खिचड़ी बन जाती है खास, हर सामग्री का है ग्रहों से नाता