Bharat Ratna: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान किया. उन्होंने इस बात की जानकारी एक्स हैंडल पर दी. पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का ऐलान किया. पूर्व पीएम स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने पर जयंत चौधरी ने ट्वीट किया और पीएम मोदी को बधाई दी. उन्होंने अपने एक्स प्रोफाइल पर लिखा, ‘दिल जीत लिया है.’
दिल जीत लिया! #BharatRatna https://t.co/Ns0CraJ7yI
— Jayant Singh (@jayantrld) February 9, 2024
आपको बता दें कि आज पीएम मोदी ने तीन लोगों को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह और कृषि वैज्ञानिक एम.एस स्वामीनाथन का नाम शामिल है. इससे कुछ दिनों पहले ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भी भारत रत्न देने की बात कही गई थी.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है. उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की. वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे। हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है.”
हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है। उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। उत्तर प्रदेश के… pic.twitter.com/gB5LhaRkIv
— Narendra Modi (@narendramodi) February 9, 2024
यह भी पढ़ें: Bharat Ratna: पीएम मोदी ने किया तीन भारत रत्न का एक साथ ऐलान, चौधरी चरण सिंह समेत इन्हें मिलेगा सम्मान