Bharat Ratna to LK Advani: लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर किसने क्या कहा? देखिए प्रतिक्रिया

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bharat Ratna to LK Advani: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को 96 साल की उम्र में भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है. लालकृष्ण आडवाणी के भारत रत्न देने की घोषणा के बाद से बधाईयां आनी शुरू हो गई हैं. आइए जानते हैं आडवाणी के भारत रत्न मिलने पर किस नेता की क्या प्रतिक्रया आई है.

ये भी पढ़ें-

Lal Krishna Advani Bharat Ratna: जानिए अखंड भारत में जन्मे लालकृष्ण आडवाणी से जुड़ी दिलचस्प बातें

नितिन गडकरी ने दी बधाई

देश के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देते हुए सोशल मीडिया हेंडल पर लिखा कि देश के वरिष्ठतम नेता और हमारे मार्गदर्शक आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न की घोषणा अत्यंत सुखद और आनंददाई है. आडवाणी जी को ‘भारत रत्न’ घोषित करने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं और आडवाणी जी के स्वस्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं.

राजनाथ सिंह ने दी बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम सबके प्रेरणास्रोत श्रद्धेय लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दिये जाने के निर्णय से बड़े हर्ष और आनंद की अनुभूति हुई है. वे राजनीति में शुचिता, समर्पण और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं. उन्होंने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में अनेक भूमिकाओं में, देश के विकास और राष्ट्रनिर्माण में जो महत्वपूर्ण योगदान किया है, वह अविस्मरणीय और प्रेरणास्पद है.

शिवराज सिंह ने दी बधाई

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज हृदय अत्यंत प्रसन्न है. भारत सरकार ने हम सभी के मार्गदर्शक, श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर दी बधाई. उन्होंने लिखा कि लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. यह देश के लिए गर्व की बात है.

यूपी के उप मुख्यमंत्री ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम सब लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देते हैं. उन्होंने सूचिता के साथ पूरा जीवनकाल व्यतीत कर दिया. देश को अपने शासन काल में ऊंचाईयों पर ले जाने का काम किया. मैं प्रधानमंत्री मोदी का भी आभार व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही बधाई देते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “…भाजपा के भीष्म पितामह लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के फैसले का मैं स्वागत करता हूं. प्रधानमंत्री मोदी, भारत सरकार को मैं अपने और उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से धन्यवाद करता हूं.

जानिए क्या बोले लाल कृष्ण आडवाणी के बेटे

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर उनके बेटे जयंत आडवाणी ने कहा, “कुछ समय पहले मैंने इस खबर के बारे में सुना कि मेरे पिता को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मेरा परिवार इससे बेहद प्रसन्न है. मैं मेरे पिता को इस पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं. मेरे पिता का योगदान सराहनीय है.

सीएम योगी ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य, असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री आदरणीय श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का निर्णय, उनके सार्वजनिक जीवन में दशकों की सेवा, प्रतिबद्धता और राष्ट्र की अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता तथा राजनैतिक जीवन में शुचिता व नैतिकता के उच्च मानक स्थापित करने वाले उनके अद्वितीय प्रयासों को सम्मान प्रदान करने वाला हैय राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान की दिशा में किए गए उनके अथक प्रयास हम सभी के लिए अद्वितीय प्रेरणा के स्रोत हैं. आदरणीय आडवाणी जी को हार्दिक बधाई.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, ”यह हमारे लिए बहुत खुशी का क्षण है कि हमारे मार्गदर्शक और भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा.

Latest News

हम उनसे मिलने के लिए एक्साइटेड…, अमेरिका में बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक को पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार

PM Modi America Visit: पीएम नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. यहां पर...

More Articles Like This

Exit mobile version