Vinesh Phogat ने की प्रियंका गांधी से मुलाकात, कांग्रेस ज्वाइन करने की चर्चाएं हुईं तेज

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bhupinder Singh Hooda on Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद से ही भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. देश को विनेश से गोल्ड मेडल की उम्मीद थी. हालांकि, फाइनल मुकाबले से पहले उनको 100 ग्राम बढ़े वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया. विनेश के खेल से बाहर होने के बाद से सियासत भी गरमाई हुई है. राजनीति हलचल के बाद अब कुश्ती पहलवान को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि वो जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं.

विनेश ने की प्रियंका गांधी से मुलाकात

बता दें कि विनेश फोगाट ने 23 अगस्त, शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा से दिल्ली उनके आवास पर मुलाकात की थी. उनकी इस मुलाकात के बाद से ही चर्चाएं हो रही हैं कि पहलवान कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं. वहीं, इन खबरों को लेकर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Haryana Congress Leader Bhupinder Singh Hooda Reaction on Vinesh Phogat Joining Congress Sachin Tendulkar कांग्रेस में शामिल होंगी विनेश फोगाट? भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सचिन तेंदुलकर का जिक्र करते हुए दिया ये जवाब

 

‘विनेश को मान-सम्मान मिलना चाहिए’

जब विनेश के कांग्रेस ज्वाइन करने की खबरों पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “यह एक काल्पनिक सवाल है. खिलाड़ी किसी एक पार्टी के नहीं होते, वे पूरे देश के होते हैं. अगर कोई उनकी पार्टी में शामिल होगा तो पता चल जाएगा. जो कोई भी पार्टी में शामिल होता है, हम उसका स्वागत करते हैं. आना न आना उनकी इच्छा पर निर्भर करता है आज वे हमारी देश की खिलाड़ी हैं, उनके साथ न्याय नहीं हुआ, उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलना चाहिए. विनेश फोगाट को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया जाना चाहिए.”

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोना और चांदी खरीदना हुआ सस्ता, जानिए आज की कीमत

‘विनेश को न्याय नहीं मिला’

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे कहा, “मैंने पहले कहा था विनेश को वही सम्मान दिया जाना चाहिए जो स्वर्ण पदक विजेता को दिया जाता है. उन्हें वह सम्मान नहीं दिया गया. सरकार ने उनके लिए रजत पदक सम्मान की घोषणा की. जैसे सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था, वैसे ही विनेश फोगाट को भी राज्यसभा के लिए मनोनीत करें. क्योंकि उनके साथ ज्यादती हुई है न्याय नहीं मिला.”

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This