PM Modi in Bhutan: दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भूटान गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजधानी थिंपू में भव्य स्वागत किया गया. युवाओं ने पीएम मोदी के स्वागत में उनके द्वारा लिखे गए गुजराती गीत पर गरबा नृत्य किया. गुजराती लोकनृत्य को और अधिक सुंदर बनाते हुए युवाओं ने वहां की पारंपरिक घाघरा-चोली और कुर्ता पाजामा पहना था. बता दें, यह कार्यक्रम पीएम मोदी के भारतीय प्रवासियों और भूटान के स्थानीय लोगों के साथ बातचीत के बाद किया गया.
A very memorable welcome in Bhutan! Throughout the way, there were several people who had gathered. I cherish their affection greatly. pic.twitter.com/0BQVVsxmFf
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2024
भूटान में गरबा देख मंत्रमुग्ध हुए PM मोदी
प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर आए हुए तमाम लोगों और अधिकारियों का अभिवादन किया. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय समुदाय के लोग खुश नजर आए और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर वे सम्मानित महसूस कर रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी का भूटान में गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे.
ये भी पढ़े: Anna Hazare: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी, उनके कर्मों का फलः अन्ना हजारे