Bibek Debroy: प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय का निधन हो गया है. उन्होंने 69 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली. बिबेक देबरॉय जाने-माने अर्थशास्त्री होने के साथ ही एक मशहूर लेखक भी थें. उन्होंने नई पीढ़ी के लिए सभी पुराणों का अंग्रेजी में आसान अनुवाद भी लिखा है.
2017 में बनें थें EAC के चेयरमैन
बता दें कि बिबेक देबरॉय का जन्म 25 जनवरी 1955 को मेघालय के शिलांग में हुआ था. वहीं, मोदी सरकार ने जब योजना आयोग की जगह नीति आयोग ले आई तब देबरॉय को वहां जगह मिली. देबरॉय जनवरी 2015 में आयोग के स्थाई सदस्य बने थें और साल 2019 तक उन्होंने इसी हैसियत में काम किया.
वहीं, सितंबर 2017 में उन्हें पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC) का चेयरमैन नियुक्त किया गया. अर्थात उन्हें भारत के प्रधानमंत्री को आर्थिक मामलों पर सलाह देने वाली कमेटी का अध्यक्ष बना दिया गया. इसके बाद सितंबर 2018 से सितंबर 2022 के बीच उन्होंने इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट के प्रेसिडेंट के रूप में भी काम किया.
इसे भी पढें:-दिवाली के अगले दिन ‘जहर’ हुई राजधानी दिल्ली की हवा, फूल रही लोगों की सांस