Breaking: गृह मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई, मुस्लिम लीग J&K पर लगाया बैन, UAPA के तहत एक्शन 

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Big Action Of Home Ministry: केंद्र सरकार देश विरोधी गतिविधियों  को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में आज केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बड़ी कारवाई की गई. गृह मंत्रालाय ने मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट)/ MLJK-MA  को गैरकानूनी घोषित किया है. वहीं, इस बात की भी जानकारी दी कि इस संगठन के विरुद्ध UAPA के तहत कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस संगठन और इसके सदस्यों पर जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र विरोधी और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है. इस फैसले को लेकर खुद गृहमंत्री अमित शाह ने अपने एक्स प्रोफाइल पर जानकारी दी है.

गृहमंत्री ने किया ट्वीट 

इस फैसले को लेकर खुद केंद्रीय गृमंत्री अमित शाह ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट) के सदस्य जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र विरोधी और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल थे. ये आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करते हैं और लोगों को भड़काते हैं. इस कारण इस संगठन को UAPA कानून के तहत ‘गैरकानूनी संगठन घोषित किया गया है.

क्यों की गई कार्रवाई

जानकारी दें कि मुस्लिम लीग मसरत आलम ग्रुप की नुमाइंदगी मसर्रत आलम भट करता है. इस संगठन को पाकिस्तान के समर्थक के रूप में जाना जाता है. इतना है कि इस संगठन का मुख्य उद्देश्य जम्मू और कश्मीर को भारत से स्वतंत्र करना है. बताया जाता है कि इसके पीछे का मुख्य कारण है कि जम्मू और कश्मीर को पाकिस्तान में विलय कराया जा सके और जम्मू कश्मीर में इस्लामी शासन स्थापित हो सके.
Latest News

Aaj Ka Rashifal: कर्क, तुला, मीन समेत इन राशि के जातकों को मिलेगी अपार सफलता, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 09 April 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version