लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, दो नए रूट पर चलेगी मेट्रो; केंद्र ने दी मंजूरी

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Metro Line in New Delhi: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने दिल्ली वालों को बड़ा तोहफा दिया है. दिल्ली में आज दो नई मेट्रो लाइन बिछाने का ऐलान केंद्र ने किया है. इसका फैसला आज लिया गया. इस बात की जानकारी केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी है. नई मेट्रो लाइन इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक और लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक बनाने की योजना है. इससे लोगों को काफी राहत होगी.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ”आज 2 नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी गई है, जिस पर 8400 करोड़ रुपए व्यय होगा. लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक करीब 8.4 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन होगी, इसमें 8 स्टेशन होंगे. दूसरी इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक है, ये करीब 12.4 किलोमीटर की मेट्रो लाइन होगी. उम्मीद के अनुसार इस काम को मार्च 2029 तक पूरा कर ल‍िया जाएगा.

खबर अपडेट की जा रही है…

More Articles Like This

Exit mobile version