Good News: आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी खबर, इस राज्य सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Salary Hike Of Anganwadi Workers: लोकसभा चुनाव की घोषणा किसी भी दिन की जा सकती है. इससे पहले तमाम राज्य की सरकारें लोगों के लिए कुछ ना कुछ बड़ा ऐलान कर रही हैं. इस कड़ी में पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने राज्य की आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है.

ममता ने दी खुशखबरी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने कहा कि अप्रैल महीने से आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी वर्कर्स की सैलरी में 750 रुपये की बढ़ोतरी का फैसला राज्य सरकार द्वारा लिया गया है. ममता बनर्जी ने ये ऐलान उस वक्त किया जब पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं और कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Bahadurgarh: पिकअप से टकराई बाइक, दो भाइयों सहित तीन की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि अप्रैल से आशा कार्यकर्ताओं के वेतन में 750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. वे हमारे गौरव हैं क्योंकि वे बहुत कड़ी मेहनत करती हैं. वो हर बुरे वक्त में हमारा साथ देती हैं.

इन लोगों का बढ़ा वेतन

सीएम ममता ने आगे कहा कि यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन भी अप्रैल से 750 रुपये बढ़ा दिया गया है. आंगनवाड़ी सहायिका यानी आईसीडीएस सहायकों को लगभग 6,000 रुपये मिलते हैं, 1 अप्रैल से उनका वेतन 500 रुपये बढ़ जाएगा. मुझे उम्मीद है कि वे जीवन में अच्छा करेंगे. ‘मां माटी मानुष’ सरकार हमेशा लोगों के साथ रहेगी.

More Articles Like This

Exit mobile version